मामूली निवेश से शुरू करे यह बिजनेस – Unique Business Idea

आज के समय मे अधिकतर लोग गूगल (Google) या यूट्यूब (Youtube) पर Low Investment Business Idea खोजते रहते हैं, ताकि उन्हे शुरू कर वह अच्छा पैसा कमा सके तो इस पोस्ट मे हम कम निवेश वाला एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया बताने जा रहा है।

इस पोस्ट मे आप एक नया और कम निवेश वाला  बिजनेस आइडिया (Low Investment Business Idea) के बारे मे जानेंगे है, जैसा की मौजूदा वक्त में हमने देखा है कि – ज्यादातर लोग नौकरी के साथ-साथ बिजनेस भी कर रहे हैं, क्योंकि वह ज्य़ादा से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, ताकि अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सकें ।

इसके लिए वह नए और कम निवेश वाला बिजनेस आइडिया  (Low Investment Business Idea) खोजते हैं, जो आसानी से शुरू हो जाए ।

Farming Business Ideas – आधुनिक फल की खेती से लाखों की कमाई

होममेड कैंडल्स बिजनेस (Homemade Candles Business)

होममेड कैंडल बिजनेस (Homemade Candles Business) को आप घर में रहकर ओर कम खर्च मे आसानी से शुरू कर सकते हैं, आज के समय मे लगभग सभी त्यौहारों, शादी के ख़ास मौके पर कैंडल्स का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ गया है।

दीपावली जैसे त्यौहारों पर अब लोग चीनी लाइट को कम पसंद कर रहे है, ओर देसी अंदाज मे त्यौहारों को मना रहे है, इसके अलावा भी कैंडल को आज के समय मे सजावट के रूप में बहुत तेज़ी से इस्तेमाल किया जा रहा है, ऐसे में आप होममेड कैंडल (Homemade Candles Business) बनाकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Homemade-Candles-Business

किन समान की है जरूरत

होममेड कैंडल्स के बिजनेस को शुरू करने के लिए मोम, बत्ती, धागा, अलग-अलग प्रकार के मोल्ड, खुशबू वाले तेल जैसे चीजों की जरूरत पड़ती है।

आप इन कैंडल्स को गिफ्ट देने के हिसाब से बास्केट, ओर छोटे बड़े डिब्बो में पैक करके ऑनलाइन बेच सकते हैं।

ऐसे बेचे होममेड कैंडल्स

Where and how can I sell homemade candles :- मौजूदा वक्त में ज्यादातर लोग डिजिटलाइजेशन (Digitalization) की ओर झुकते जा रहे हैं, क्योंकि यह एक ऐसा माध्यम है, जो चुटकियों में सभी कामों को आसानी से पूरा करता है।

ऐसे में आप ऑनलाइन प्लेटफार्म (Amazon, Flipkart) का सहारा लेकर बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं, आप इन्हें ऑनलाइन सेल कर सकते हैं, इतना ही नहीं, आप इन प्रोडक्ट को अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा बेच सकते हैं।

इसके अलावा रंग-विरंगे और खुशबूदार कैंडल्स (Homemade Candles Business) बनाकर भी बाज़ार में बेच सकते हैं, जो की बच्चो द्वारा काफी पसंद किए जाते है।

कितने खर्च से होगी शुरुआत

Profit from Homemade Candles Business : अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, तो इसमें आपका मात्र 15 हजार रुपए खर्च होगा, एक बार इस बिजनेस को शुरू करने के बाद आप इससे हर महीने घर बैठे काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं ।

join-mkisan-mandi-bhav-whatsapp-group
Low Investment Business ideas

अगस्त महीने में इन 5 फसलों की खेती देगी बम्पर मुनाफा

बैटरी से चलने वाला कल्टीवेटर एवं प्लांटर किया गया लॉन्च


"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment