WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

भारत के टॉप 10 मशहूर ट्रैक्टर्स – Top 10 Tractors in India

Top 10 Tractors in India – भारत एक कृषि प्रधान देश है, और ज्यादातर लोग यहां खेती से ही अपना परिवार चलाते हैं। खेती में ट्रैक्टर किसानो का मुख्य साथी होता है, ज्यादातर किसान 45 से 50 एचपी ट्रैक्टर लेना ही पसंद करते हैं, क्योंकि इससे वो खेती के साथ-साथ लोडिंग और दूसरे व्यवसायिक काम भी कर सकते हैं।

तो आइए आज हमें इस पोस्ट के माध्यम से किसानों को उन टॉप 10 ट्रैक्टर के बारे में बताते हैं, जो कि उनकी खेती में बहुत काम आ सकते हैं।

Eicher 557 – आयसर 557

यह ट्रैक्टर 3 सिलेंडर और 50 हॉर्स पावर के इंजन के साथ आता है, 3300 सीसी का इसका इंजन खेती के हर काम को आसानी से कर सकता है। रोड पर चलने किसकी शानदार गति ठुलाई के काम में बहुत मदद करती है। इस ट्रैक्टर में पावर स्टेरिंग (power steering) आता है, और तेल में डूबे हुए ब्रेक दिए गए हैं, इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग की छमता 1470 KG से 1850 KG तक है।

Eicher 557 Price

कीमत – इस ट्रैक्टर की कीमत लगभग ₹635000 से ₹617000 तक है।

Messi Ferguson 7250 – मेस्सी फर्गुसन का 7250

यह ट्रैक्टर भी 3 सिलेंडर और 50 HP के इंजन के साथ आता है, ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 60 लीटर का डीजल टैंक 2300 KG की लिफ्टिंग क्षमता (lifting capacity) दी गई है। इससे रोटावेटर, प्लाउ, आदि उपकरण आसानी से चला सकते हैं।

Messi Ferguson 7250 Price

कीमत – इस ट्रैक्टर की कीमत ₹6,80,000 से ₹ 7,40,000 तक है, जो कि इस श्रेणी के हिसाब से बाकी ट्रैक्टर की तुलना में ज्यादा है।

Farmtrac 60 – फार्मट्रेक 60

यह ट्रैक्टर अपनी श्रेणी का बेहतरीन ट्रैक्टर है, और फार्मट्रेक का सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रैक्टर है।
आइए आपको बताते हैं, इसके कुछ खास फीचर –

इस ट्रैक्टर में तीन सिलेंडर, 50 हॉर्स पावर का इंजन दिया गया है, और इसमें तेल में डूबे ब्रेक दिए गए हैं।फुल कांस्टेंट मेश गियरबॉक्स के साथ ही इसमें अट्ठारह KG की लिफ्टिं क्षमता दी गई है।

Farmtrac 60 Price

कीमत – इस ट्रैक्टर की कीमत ₹6,30,000 से 6,60,000के बीच है।

Sonalika DI 745 Sikander -सोनालिका का DI 745 सिकंदर

भारत में सबसे तेजी से बढ़ रही कंपनी सोनालिका के ट्रैक्टरों को भी किसान भाई बहुत पसंद करते हैं। इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर, और 50 हॉर्स पावर का इंजन दिया गया है।

इस ट्रैक्टर में ब्रेक सूखे और तेल में डूबे हुए दोनों विकल्पों में आते हैं, आप अपनी पसंद का ले सकते हैं। इसका डीजल टैंक 55 लीटर का है, और इसकी पीटीओ पावर 40.8 HP की दी गई है।

इस ट्रैक्टर में लिफ्टिंग की क्षमता 1800 kg की है, खेती के साथ-साथ ट्रॉली या अन्य लोडिंग के काम के लिए यह ट्रैक्टर बहुत पसंद किया जाता है।

Sonalika DI 745 Sikander Price

कीमत – इस ट्रैक्टर की कीमत ₹5,90,000 से ₹6,30,000 के बीच है।

Kubota MU 5501 – कुबोटा MU 5501

Top 10 Tractors मे 6 नंबर पर जापानी तकनीक से बना कुबोटा MU 5501 आता है, इस ट्रैक्टर का इंजन 4 सिलेंडर 45HP और 2434 CC की ताकत वाला होता है, और इसमें 2500 इन जनरेटर RPM दी गई है।

तेल में डूबे हुए ब्रेक के साथ ही इसमें दी गई है, हाइड्रोलिक डबल एक्टिंग पावर स्टेरिंग, इसमें 65 लीटर का डीजल टैंक दिया गया है, इसकी लिफ्टिंग क्षमता 1640 Kg है, कुबोटा कंपनी भी भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इस कंपनी की टैगलाइन है, “तकनीक जापानी एवं दिल हिंदुस्तानी”

Kubota MU 5501 Price

इस ट्रैक्टर की कीमत ₹720000 से 750000 के बीच में है, जो कि किस तरह निकल सबसे महंगा ट्रैक्टर है ।

New Holland – न्यू हॉलैंड

भारत में अपने ट्रैक्टरों की विश्वसनीयता के लिए जानी जाने वाली और हाल ही में अपना 500000 व ट्रैक्टर बेचने वाली कंपनी न्यू हॉलैंड ।

इसने तीन सिलेंडर और 50 हॉर्स पावर का इंजन दिया गया है और इसमें कांस्टेंट में गियर बॉक्स दिया गया है और साथ ही इसमें डबल क्लच भी दी गई है। आगे की तरफ चलने की अधिकतम स्पीड 34.5 किलोमीटर प्रति घंटा की है जो कि लोडिंग के काम के हिसाब से बहुत बढ़िया है।

New Holland Price

इस ट्रैक्टर की कीमत है ₹640000 से ₹670000 के बीच ।

Swaraj 744 HP – स्वराज 744 HP

हमारी Top 10 Tractors की सूची मे नंबर 4 ट्रैक्टर भारत में बहुत ज्यादा पसंद की जाने वाली कंपनी स्वराज ट्रैक्टर का स्वराज 744 HP है।

इस ट्रैक्टर को किसान भाइयों ने बहुत पसंद किया है, और इसी को ध्यान में रखते हुए स्वराज ने इस मॉडल का नया वेरिएंट और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ 744 एक्सटी लॉन्च किया है।

इसकी बात करें तो यह ट्रैक्टर 3 सिलेंडर और 48 हॉर्स पावर के इंजन के साथ आता है, इसमें सूखे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जिनका मेंटेनेंस खर्च भी कम होता है।

इसमें स्टीयरिंग मैनुअल और पावर दोनों विकल्प में मिलता है, और इसने मल्टीपीर PTO दी गई है, इस ट्रैक्टर में 60 लीटर का डीजल टैंक और 1500 KG की लिफ्टिंग क्षमता दी गई है।

Swaraj 744 HP Price

कीमत – इसकी कीमत ₹6,20,000 से ₹6,50,000 के बीच है।

यदि अभी तक Top 10 Tractors की लिस्ट मे आपके ट्रैक्टर का नंबर नहीं आया तो बहुत खुशी की बात है, क्योंकि अब बचे हैं, टॉप 3 ट्रैक्टर हो सकता है, इनमें आपका ट्रैक्टर हो तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें….

John Deere 5050 D – जॉन डियर 5050 डी

नंबर तीन पर है, टेक्नोलॉजी में सबसे आगे एवं क्वालिटी के मामले में भरोसेमंद कंपनी जॉन डियर 5050 D ट्रैक्टर यह ट्रैक्टर 3 सिलेंडर, और 50 HP के इंजन के साथ आता है।

इसका इंजन 2900 CC की जबरदस्त ताकत वाला होता है, और इसकी इंजन रेटेड RPM 2100 की होती है। इसमें तेल में डूबे हुए ब्रेक एवं पावर स्टीयरिंग के साथ ही आते हैं, तथा इसके लिफ्टिंग की छमता 1600 KG की है।

John Deere 5050 D Price

कीमत – इस ट्रैक्टर की कीमत ₹6,90,000 से ₹7,40,000 के बीच है।

Powertruck Euro 50 – पावर्ट्रक यूरो 50

नंबर दो पर है इंडियन ट्रैक्टर ऑफ द ईयर 2019 के विजेता पावर्ट्रक यूरो 50 जो अपने लुक और परफॉर्मेंस के दम पर लॉन्च होने के बाद से ही किसान भाइयों की पसंद बना हुआ है।

यह ट्रैक्टर 3 सिलेंडर 50 हॉर्स पावर के इंजन के साथ आता है, और इसमें कांस्टेंट में गियर बॉक्स दिया गया है। जो कि दोनों विकल्प में मिलता है, इसमें मल्टीप्लेट ऑयल इमर्श ब्रेक दिए गए है, और स्टेरिंग बैलेंस मेकेनिकल दोनों विकल्पों में मिलती है।

इस ट्रैक्टर की 2000KG क्षमता दी गई है, जो कि इस श्रेणी के बाकी ट्रैक्टरों से ज्यादा है। इसके साथ ही इस ट्रैक्टर की रीसेल वैल्यू भी बाकी ट्रैक्टर की तुलना में अधिक है ।

Powertruck Euro 50 Price

कीमत – इस ट्रैक्टर की कीमत ₹6,15,000 से ₹6,50,000 के बीच है ।

Mahindra 575 DI – महिंद्रा 575 DI

नंबर एक पर है, देश ही नहीं विश्व में सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा का 575 डीआई ट्रैक्टर

यह ट्रैक्टर 4 सिलेंडर और 45 हॉर्स पावर वाले इंजन के साथ आता है। इसमें सूखे डिस्क ब्रेक और तेल में डूबे में ब्रेक दोनों विकल्प मिलते हैं, और इसमें स्टेरिंग भी मैनुअल और पावर दोनों विकल्प में मिलती है।

इस ट्रैक्टर की 1600 KG की लिफ्टिंग क्षमता है, इस ट्रैक्टर की मुख्य खासियत इसकी कीमत है।
उचित कीमत और बेहतरीन क्वालिटी के कारण ही यह ट्रैक्टर किसान भाइयों की नंबर वन पसंद बन चुका है।

Mahindra 575 DI Price

कीमत – इसकी कीमत की बात करें तो यह ₹5,70,000 से ₹ 6,10,000 के बीच है।

इस प्रकार हमारे द्वारा बताए गए ट्रैक्टरों की कीमत अलग अलग राज्य के हिसाब से अलग अलग हो सकती है, ऐसे में जो भी किसान भाई हमारे द्वारा बताए गए ट्रैक्टर लेना चाहते हैं, तो वह अपने राज्य में उनकी कीमत का पता लगा कर ले सकते हैं।

आशा करते हैं, हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके काम जरूर आएगी।


"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment