WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

5 बेस्ट ट्रैक्टर प्लाऊ जाने इनकी कीमत और खासियत

गर्मी का मौसम लगभग चला गया है, और अब बारिश का मौसम आने वाला है, किसान अब खरीफ फसल की बुवाई के लिए खेत तैयार करने में लग गए हैं, खेत को अच्छी तरह से आने वाली फसल के लिए तैयार करना बहुत जरूरी हो जाता है, क्योंकि आपकी खेत की तैयारी आपकी आने वाली उपज पर प्रभाव डालेगी ।

अच्छी तरह से खेत के जुताई के लिए उन्नत कृषि यंत्रों की आवश्यकता होती है, जिसमें जुताई के लिए काम आने वाला यंत्र प्लाऊ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, कृषि यंत्र प्लाऊ को ट्रैक्टर के साथ जोड़कर खेत की जुताई के लिए उपयोग में लाया जाता है । प्लाऊ कई प्रकार के होते हैं, हम इस पोस्ट में जानेंगे कि कौन-कौन से प्लाऊ सबसे अच्छे हैं, और उनकी क्या विशेषताएं हैं।

प्लाऊ के मुख्य कार्य – Tractor Plows

प्लाऊ एक कृषि उपकरण है, जिसका उपयोग करके जमीन में बीज बोने से पहले मट्टी को ढीला और पलटने का कार्य किया जाता है, पुराने समय में जो कार्य हल के द्वारा किया जाता था, उसी कार्य को प्लाऊ की मदद से ट्रैक्टर में जोड़कर मिट्टी को गहराई से खुदाई कर पलट दिया जाता है, ताकि मिट्टी के ताजा पोषक तत्व बाहर आ सके और इससे खरपतवार के नियंत्रण में भी मदद मिल सके प्लाऊ को मुख्यत: जमीन की गहरी जुताई के लिए काम में लाया जाता है।

अलग-अलग प्रकार के पलाऊ

बाजार में कई अलग-अलग प्रकार के प्लाऊ उपलब्ध है, जिन्हें की खेत की मिट्टी के अनुरूप काम में लाया जाता है, आइए जानते हैं – इन अलग-अलग प्लाऊ के बारे में इनका क्या उपयोग है, और यह किस प्रकार कार्य करते हैं ।

हैरो प्लाऊ – Harrow Plow

harrow-plow

डिस्क हैरो प्लाऊ मुख्य रूप से एक एक्सल पर लगे डिस्क का एक सेट होता है, इसे हैरो प्लाऊ (Harrow Plow) या वन – वे डिस्क प्लाऊ के नाम से जाना जाता है । यह  मिट्टी के कटाव को कम करने के लिए, खेत में कुछ ठूंठ छोडऩे के लिए और अनाज काट लेने के बाद इनका प्रयोग किया जाता है । 

डिस्क प्लाऊ – Disc Plow

disc-plow

डिस्क प्लाऊ में आम तौर पर तीन या अधिक अवतल डिस्क होते हैं, जो अधिकतम गहराई तक पहुंचने के लिए पीछे की ओर झुके होते हैं । डिस्क हल विशेष रूप से कठोर और शुष्क मिट्टी या झाड़ीदार या पथरीली भूमि वाले क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है ।

डिस्क प्लाऊ से  मिट्टी की ऊपरी परत को काटकर, मिट्टी को ताजी हवा और सूरज के प्रकाश के संपर्क में लाया जाता है, जो मिट्टी में पोषक तत्वों को बढ़ाने में सहायता करता है । यह मिट्टी की जल धारण क्षमता को भी बढ़ाता है।

मोल्ड बोर्ड प्लाऊ – Mold Board Plow

mold-board-plow

ट्रैक्टर से खींचे गए ये MB प्लाउ दोनों तरफ मिट्टी को फेंक कर एक तरह के खांचे छोड़ते हैं। मोल्ड-बोर्ड प्लाऊ में एक चौड़ा ब्लेड होता है, जो मिट्टी को काटता है, इस प्रकार के हल का उपयोग मिट्टी के बड़े टुकड़े और मिट्टी को मोडऩे के लिए किया जाता है ।

रिवर्सिबल मोल्ड बोर्ड प्लाऊ – Reversible Mold Board Plow

Reversible-Mold-Board-Plow

यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण जुताई का यंत्र है, जिसका उपयोग मिट्टी को पूरी तरह से ऊपर और नीचे करने, और खेती के लिए ताजी और पोषक तत्वों से भरपूर मिट्टी को ऊपर की ओर लाने के लिए किया जाता है ।

यह पिछली बोयी गयी फसल के बचे हुए अवशेषों और खरपतवारों को मिट्टी में मिलने का काम करता है ताकि फसल के विकास में कोई रुकावट न आए ।

किसान कैसे करें प्लाऊ का चयन

प्लाऊ का चयन करने के लिए सबसे पहले किसानों को अपने खेत की मिट्टी की संरचना को ध्यान में रखना होगा, यह देखना होगा कि – खेत की जमीन की संरचना और मिट्टी किस प्रकार की हैं, और उस खेत में किस प्रकार की फसल को उगाना है, इन सभी बातों के आधार पर आप यह चुनाव कर सकते हैं।

कि आपको किस प्रकार के प्लाऊ की जरूरत है, हर एक प्लाऊ की अलग-अलग विशेषता होती है, जैसे किसी फसल में गहराई तक जुताई की आवश्यकता होती है, तब आपको गहरी जुताई करने वाले प्लाऊ का चुनाव करना चाहिए ।

बाजार में इन प्लाऊ की हे अधिक मांग

बाजार में अलग अलग अनेक कंपनियों के प्लाऊ उपलब्ध है, इनमें –

  • महिंद्रा,
  • फील्डकिंग,
  • स्वराज,
  • फार्मकिंग,
  • लेमकेन,
  • न्यू हॉलैंड,
  • खेदूत,
  • सॉइलटेक,
  • जॉन डियर,
  • सोनालिका,
  • यूनिवर्सल,
  • एग्रीस्टर,
  • सॉइल मास्टर,
  • मास्कीओ गैस्पर्डो,
  • लैंडफोर्स,
  • कैप्टन,
  • पैग्रो,
  • दशमेश,
  • सॉलिस 

आदि कंपनियो के प्लाऊ की बाजार में अधिक मांग है, यह किसानो द्वारा अधिक पसंद किए जाते है। 

ये हैं भारत के टॉप 5 प्लाऊ – Top 5 Tractor Plows

कृषि यंत्र प्लाऊ के 5 मॉडल, जो भारतीय किसानों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं । इनकी जरूरी जानकारी नीचे दी गयी है –

प्लाऊ माडल नामवर्किंग विड्थ ट्रैक्टर क्षमतावजन
लेमकेन ओपल 080 E 2 MB530 से 735 MS40 से 47 HP350 किलोग्राम
लेमकेन स्पिनल 200 मल्चर2000 MS50 HP और उससे अधिक540 किलोग्राम
फील्डकिंग मैक्स रिवर्सिबल MB प्लॉउ685 MS45 से 50 HP410 किलोग्राम
लैंडफोर्स MB प्लॉउ (रिवर्सिबल)350 से 1100 MS55 से 85 HP265 से 600 किलोग्राम
सॉयलटेक MB प्लॉउ1500 से 2250 MS40 से 60 HP

कितनी मिलती है सब्सिडी प्लाऊ पर

प्लाऊ पर दी जाने वाली सब्सिडी (Tractor Plows subsidy) अलग-अलग राज्यों में वहां के नियम के अनुसार अलग-अलग हो सकती है, सरकार की ओर से चलायी जा रही कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को प्लाऊ की खरीद पर लगभग 50 प्रतिशत तक सब्सिडी (Plows subsidy) दी जाती है। ये सब्सिडी की जानकारी के लिए आप अपने जिले या ब्लॉक स्तर के कृषि कार्यालय पर जाकर वहाँ संपर्क कर सकते है।  

भारतीय बाजारों में प्लाऊ की कीमत – Tractor Plows Price

प्लाऊ की अलग-अलग ब्रांड ओर उनके माडल के अनुसार कीमत अलग-अलग हो सकती है ।भारतीय बाजार (Plows Price India) में प्लाऊ की एक अनुमानित कीमत लगभग 10 हजार रुपए से शुरू होकर 2 लाख रुपए तक हो सकती है ।

join-our-whtsapp-group-mkisan

इन्हे भी पढे – 3 गुना मुनाफा दे रही काले गेहूं की खेती


"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment