MP Kisan App – किसान 15 अगस्त तक दे फसल की जानकारी

MP Kisan App : प्रदेश के किसान अब अपनी फसल की जानकारी स्वयं MP Kisan App पर दर्ज कर सकेंगे, एक अगस्त (सोमवार) से 15 अगस्त तक किसानों को यह सुविधा मिलेगी ।

किसान फसल की जो जानकारी देंगे, उसका पटवारी से सत्यापन कराया जाएगा, इसका उपयोग फसल हानि, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज खरीदने, कृषि ऋण देने सहित अन्य योजनाओं में किया जाएगा।

जानकारी के मिलान में होती थी गलती

राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक पटवारी किसान की फसल की जानकारी एमपी किसान एप (MP Kisan App) पर दर्ज करते थे । प्राकृतिक आपदा से फसल प्रभावित होने पर सर्वे के समय एप में दर्ज जानकारी के मिलान में गड़बड़ियां सामने आती थीं।

MP फसल गिरदावरी – पटवारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे

किसान स्वयं अपनी फसल की जानकारी दर्ज करेंगे

इसे देखते हुए यह व्यवस्था बनाई गई है, कि किसान स्वयं अपनी फसल की जानकारी दर्ज करेगा, इसका सत्यापन पटवारी से कराया जाएगा । इसमें असहमति की स्थिति होने पर किसान खेत में उपस्थित होकर फोटो भी एप पर दर्ज कर सकेंगे, इससे वास्तविक स्थिति सामने आ जाएगी।

MP Kisan App पर फसल की जानकारी कैसे देखे

यदि किसान भाई आपकी फसल की जानकारी पहले ही दे दी गयी है, ओर आप वह जानकारी देखना चाहते है, तो इन स्टेप्स को फॉलो करके आप जानकारी देख सकते है –

  • MP Kisan App को खोलना है, फिर उसमे से गिरदावरी जानकारी के ऑप्शन को चुनना है।
  • सबसे पहले आपको अपना जिला का चुनाव करना होगा ।
  • उसके बाद आपको अपनी तहसील चुननी हैं ।
  • अब आपको अपना गांव चुनना हैं।
  • इसके आगे आपको अपनी भूमि या खसरा नंबर का चुनाव करना है।
  • यहाँ अपने नाम का चुनाव कर अब जानकारी देखे।

25 करोड़ रुपये की सहायता

उधर, प्रदेश में अतिवर्षा से प्रभावितों को सरकार ने 25 करोड़ रुपये की सहायता उपलब्ध कराई है । राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि 29 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने, 12 जिलों में अतिवर्षा, 30 जिलों में पशु हानि के मामले सामने आए हैं।

गाँव मे बाढ़ से हुई क्षति

397 गांवों में बाढ़ से क्षति हुई है, प्रारंभिक सर्वे के बाद प्रभावितों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रविधान अनुसार 25 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है।

जिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है, उसका भी सर्वे कराकर आपदा राहत कोष से सहायता दी जाएगी।

protect-soybean-crop-from-hairy-caterpillar-disease

Goat Farming -कम निवेश से शुरू करें बकरी पालन

बैटरी से चलने वाला कल्टीवेटर एवं प्लांटर किया गया लॉन्च


Leave a Comment