WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

घर बैठे खाद-बीज की दुकान खोलने के लिए कैसे ले लाइसेंस

खाद-बीज की दुकान (fertilizer shop) खोलने के इच्छुक किसानों को इसके लिए लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ती है। सरकार किसानों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खाद और बीज स्टोर का लाइसेंस (fertilizer shop licence) देने का काम करती हैं।

देश की अर्थव्यवस्था में खेती-किसानी (indian farming) के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) से संबंधित व्यवसायों का अहम रोल है। किसानों को तरह-तरह के व्यवसायों को अपनाने के लिए सरकार प्रोत्साहित भी कर रही है।

इसी कड़ी में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को खाद और बीज स्टोर (Fertilizer & Seed Store) की शुरुआत करने के लिए भी सरकार मदद कर रही है।

खाद और बीज स्टोर खोलने के इच्छुक किसानों को इसके लिए लाइसेंस (seed shop licence) लेने की जरूरत पड़ती है, सरकार किसानों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खाद और बीज स्टोर का लाइसेंस देने का काम करती है।

fertilizer shop licence

ऑफलाइन कर सकते हैं आवेदन

अगर किसान ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो वह अपने क्षेत्र के नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर यानी CSC (Nearest Common Service Center) या फिर जिला कृषि कार्यालय पर जाकर खाद और बीज स्टोर के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस आवेदन पर विभाग को 24 दिनों के अंदर जरूरी सत्यापन पूरा कर लाइसेंस जारी करना अनिवार्य होता है।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

अगर किसान ऑनलाइन तरीके से खाद और बीज स्टोर का लाइसेंस लेना चाहते हैं, तो कृषि विभाग के DBT पोर्टल पर जाकर अपना आधार कार्ड रजिस्टर्ड करें।

  • इस वेबसाइट पर खाद और बीज स्टोर का लाइसेंस के लिए एक एप्लीकेशन फार्म दिखेगा।
  • इस फार्म को भरें।
  • सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की जानकारी दें।
  • फार्म सब्मिट करने के बाद इसकी हार्ड कॉपी निकाल लें।
  • इसके बाद उस हार्ड कॉपी को एक सप्ताह के भीतर ही संबंधित कार्यालय में जमा करवा दें।
  • इसके बाद विभाग द्वारा आवेदन का सत्यापन करने के बाद लाइसेंस जारी किया जा सकता है।
  • खाद और बीज के लिए आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 से अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए।
seed shop licence

यहाँ से ले और अधिक जानकारी

खाद और बीज की दुकान खोलने के बारे में अधिक जानकारी के लिए किसान कृषि विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर एग्री लाइसेसिंग सेगमेंट पर विजिट कर इससे संबंधित अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

बिना डिग्री के ऐसे करें आवेदन

किसानों को अक्सर यह सवाल परेसन करता है, की खाद और बीज की दुकान खोलने के लिए कितनी पढ़ी की जरूरत होती है (fertilizer shop licence qualification) तो आपको बता दे की…

10वीं पास युवा भी इसका लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं, उन्हें बस पहले कृषि विभाग से 15 दिन का प्रशिक्षण लेना होगा।

इसे पढे – बेल पर ले सकेंगे टमाटर एवं खीरे की उपज, मिलेगी बंपर पैदावार

इस गाय ने 72 लीटर दूध देकर तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड


"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment