कृषि यन्त्र अनुदान की लॉटरी सूचियॉ देखे

दिनांक 21 दिसंबर 2021 दोपहर 12 बजे से 27 दिसंबर 2021 तक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत करने का समय था ।  प्राप्त आवेदनों में से लॉटरी दिनांक 28 दिसंबर 2021 को खोली जानी थी, जिसकी लिस्ट अब आप देख सकते है।

लॉटरी में चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दोपहर 03 बजे पोर्टल पर प्रदर्शित हुई ।  

आवेदन हेतु उपलब्ध यंत्र :- 

  • स्वचालित रीपर / रीपर (ट्रेक्टर चलित) (केवल कृषक वर्ग अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति हेतु)
  • मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (केवल कृषक वर्ग अनुसूचित जनजाति हेतु)
  • रीपर कम बाइंडर (केवल कृषक वर्ग अनुसूचित जनजाति हेतु)
  • उपरोक्त समस्त यंत्रों पर धरोहर राशि  रू. 5000 /- की अनिवार्यता होगी। 

मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर, स्वचालित रीपर / रीपर (ट्रेक्टर चलित) एवं रीपर कम बाइंडर की लॉटरी सूचियॉ देखने के लिए नीचे क्लिक करें –

यहाँ क्लिक करें

View lottery lists of agricultural machinery

कैसे जानकारी देखे

  • सबसे पहले वित्तीय वर्ष का चुनाव करे –
  • अपना जिला,कृषक वर्ग, और जेंडर चुने –
  • योजना किस विभाग से उसका चुनाव करें –
  • किसा यन्त्र के लिए आपने आवेदन किया है उसका चुनाव करें –
  • दिनांक का चुनाव करे फिर जानकारी देखे –

इन्हें भी पढ़े :- मप्र के 6 संभागों में मौसम विभाग ने ये अलर्ट किये जारी

Leave a Comment