खुशखबरी – डीएपी खाद की कीमत होगी आधी

कच्चे माल की कीमतों के बढ़ने से अंतराष्ट्रीय बाज़ार में डीएपी खाद एवं अन्य खादों के मूल्यों में लगातार बड़त देखि जा रही है, जिससे सरकार को अब इन उत्पादों के मूल्य नियंत्रित करने के लिए भारी सब्सिडी खर्च करनी पड़ रही है।

जल्द होगा नैनो डीएपी बाज़ार मे

इसके अलावा DAP एवं अन्य खादों के भाव बढ़ने से किसानों की लागत भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में सरकार जल्द ही नैनो यूरिया (Nano urea) की सफलता एवं इससे होने वाले लाभ को देखते हुए इसकी तर्ज़ पर नैनो डीएपी (Nano DAP)बाज़ार में लाने वाली है।

नैनो डीएपी के बारे में दी जानकारी

जो अभी मौजूद डीएपी की बोरी से आधी से भी कम कीमत पर मिलेगी। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने उत्तर प्रदेश के आंवला और फूलपुर में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको – आईएफएफसीओ) के नैनो यूरिया तरल (लिक्विड) संयंत्रों का उद्घाटन करते समय नैनो डीएपी के बारे में जानकारी दी।


नैनो डीएपी जल्द ही आधी कीमत पर उपलब्ध होगा

केंद्रीय मंत्री महोदय ने नैनो यूरिया से मिलने वाले लाभों (benefits of urea) पर प्रकाश डालते हुए कहा कि…

  • यह एक वैकल्पिक उर्वरक है।
  • हम वर्षों से उत्पादकता बढ़ाने के लिए यूरिया और डीएपी का इस्तेमाल करते रहे हैं।
  • जब हम सामान्य यूरिया का उपयोग करते हैं, तो केवल 35% नाइट्रोजन (यूरिया का ही) उपज द्वारा प्रयोग किया जाता है।
  • अप्रयुक्त यूरिया मिट्टी पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।

मिट्टी की उत्पादकता कम हो रही

इससे अब  मिट्टी की उत्पादकता कम हो रही है, और फसल उत्पादन स्थिर हो चुका है, इसलिए भी वैकल्पिक उर्वरकों का चयन किया जाना आवश्यक था।

यह सबसे अच्छी हरित प्रौद्योगिकी है जो प्रदूषण का समाधान प्रदान करती है। यह मिट्टी को खराब होने से बचाने के साथ ही उत्पादन भी बढ़ाती है, और इसलिए यह किसानों के लिए सबसे अच्छी है।


कहाँ करे नैनो डीएपी का प्रयोग

उन्होंने आगे कहा कि सरकार की विशेषज्ञ समिति ने नैनो डाई अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) को मंजूरी दे दी है, और जल्द ही यह सामान्य डीएपी की जगह लेगी।

आगे कहा कि नैनो- डीएपी से हमारे किसानों को अत्यधिक लाभ होगा और यह डीएपी से आधे मूल्य  पर उपलब्ध होगा।

नैनो डीएपी का प्रयोग बीज उपचार एवं खड़ी फसल में छिड़काव के रूप में किया जा सकेगा, जिससे फसल की जड़ों के विकास, वानस्पतिक वृद्धि एवं उपज की गुणवत्ता में वृद्धि होगी।


नैनो यूरिया के उपयोग की सलाह दी

डॉ. मांडविया ने किसानों को नैनो यूरिया के उपयोग की सलाह दी। उन्होंने कहा कि एक किसान दूसरे किसान की सलाह को अच्छे से सुनता है।

दूसरों किसानों को भी सलाह देनी चाहिए।

जब कोई किसान अपने खेत में नैनो यूरिया का प्रयोग करता है, और देखता है कि उत्पादन बढ़ गया है, मिट्टी पर भी बुरा प्रभाव नहीं हो रहा है और लागत भी कम हो रही है, तो ऐसे में उसे दूसरों को भी नैनो यूरिया के उपयोग की सलाह देनी चाहिए।


नैनो DAP की कीमत – Nano DAP Price

किसानों को नैनो DAP किस कीमत (Price) पर मिलेगा नैनो डीएपी की आधे लीटर की एक बोतल कीमत 600 रुपए के आसपास होगी।

आज के समय में जहां किसान को 50 किलो सामान्य डीएपी 1350 रुपए में उपलब्ध होती है, वही नैनो डीएपी मात्र 600 रुपए में मिलेगी।

जिससे किसान की फसल उत्पादन लागत में भारी कमी आएगी तथा भारत सरकार को अनुदान के मद में लगभग 2500 रुपए प्रति बोरी की बचत होगी।

पढे – घर बैठे खाद-बीज की दुकान खोलने के लिए कैसे ले लाइसेंस


Leave a Comment