नैनो डीएपी को मिली सरकार से मंजूरी – Nano DAP Price

केंद्र सरकार ने नैनो यूरिया के बाद अब नैनो डीएपी (Nano DAP) को भी मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है, कि 1350 रुपए प्रति बोरी में मिलने वाली परंपरागत डीएपी के बराबर ही 600 रुपए की यह बोतल नैनो तरल डीएपी असरदार होगी।

नैनो तरल डीएपी को सरकार ने बाजार में उतारने की दी मंजूरी

केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को बताया कि किसानों को लाभ पहुंचाने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने नैनो तरल डीएपी को बाजार में उतारने की मंजूरी दी है।

नैनो डीएपी की कीमत – Nano DAP Price

मांडविया ने कहा कि अब एक बैग डीएपी भी, एक बोतल डीएपी के रूप में मिलेगा। इफको नैनो डीएपी तैयार करेगी। बताया जा रहा है, कि 600 रुपए की दर से नैनो डीएपी (Nano DAP Price) की आधा लीटर बोतल मिलेगी। बोरी में मिलने वाली डीएपी की ढुलाई में दिक्कत खत्म होगी।

इसे पढ़े – DAP की जगह SSP + यूरिया से मिलेगा अधिक लाभ

PM Modi ने ट्वीट कर दिया जवाब

पीएम मोदी ने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया के ट्वीट का जवाब देते हुए यह बात कही। मांडविया ने एक दिन पहले नैनो लिक्विड डीएपी फर्टिलाइजर को बाजार में उतारने के लिए मंजूरी दिए जाने की घोषणा की थी।

इस मौके पर मांडविया ने कहा था कि फर्टिलाइजर के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।

नैनो DAP क्या है ?

डाय अमोनिया फॉस्फेट का तरल रूप नैनो डीएपी (Nano DAP fertilizer) है, अभी तक ये पाउडर और गोलियों के तौर पर पीले रंग की बोरियों में किसानों को उपलब्ध होता है।

इस खाद में 18 प्रतिशत नाइट्रोजन और 46 प्रतिशत फॉस्फोरस होता है, यह रसायन खाद पौधों के अंदर नाइट्रोजन और फॉस्फोरस की कमी को पूरा करती है, इससे पौधों की जड़ों को विकासीत होने में मदद मिलती है।

इससे नाइट्रोजन फिक्सेशन (nitrogen fixation) का काम बेहतर ढंग से होता है, ट्रायल के दौरान अलग-अलग फसलों में इसका  ट्रायल किया गया था।

सरकार का दावा

  • नैनो यूरिया के उपयोग से किसानों की आय में औसतन 4,000 रुपए प्रति एकड़ की वृद्धि का अनुमान ।
  • नैनो यूरिया नाइट्रोजन (एन) की आवश्यकता को प्रभावी ढंग से पूरा करता है।
  • नैनो यूरिया (तरल) के प्रयोग से रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल 50 प्रतिशत तक कम हो सकता है।

IFFCO नैनो डीएपी का मैन्युफैक्चरिंग करेगी

नैनो तरल डीएपी को वर्ष 2021 में पहली बार लाने वाले इफको (IFFCO) ने शुक्रवार को ही कहा था कि सरकार ने उसके नैनो डीएपी फर्टिलाइजर को बाजार में उतारने की मंजूरी दे दी है।

इफको के MD यूएस अवस्थी ने एक ट्वीट में कहा था कि इफको नैनो डीएपी को कृषि मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है, और इसके उत्साहजनक परिणामों को देखते हुए इसे उर्वरक नियंत्रण आदेश (FCO) में अधिसूचित किया गया है।

अवस्थी ने कहा था कि इफको नैनो डीएपी का मैन्युफैक्चरिंग (Nano DAP Manufacturing) करेगी जो भारतीय कृषि और अर्थव्यवस्था में बदलाव लाने वाला होगा।

इसे पढे – कँगनी की खेती कर कमाए लाखो का मुनाफा – Foxtail millet Hindi


"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment

Home Google News Mandi Bhav Join Group Web Stories