इन 30 जिलों में होगी मूंग खरीदी, मूंग रजिस्ट्रेशन 18 से शुरू

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बहुत अच्छी खबर है । जुलाई की 18 तारिख से ग्रीष्मकालीन मूंग की सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये पंजीयन (moong registration) प्रारंभ हो जायेगा । किसानों के पंजीयन के लिये राज्य सूचना केन्द्र को सभी आवश्यक तैयारियाँ करने के निर्देश दिए गए हैं ।

पंजीयन कार्य 18 जुलाई से 28 जुलाई 2022 तक किया जायेगा । मूंग की न्यूनतम समर्थन मूल्य 7275 रूपए प्रति क्विंटल की दर पर खरीदी जाएगी।

18 जुलाई से ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया है, कि – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसान हित में लिये गये निर्णय अनुसार 18 जुलाई से ग्रीष्मकालीन मूंग की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये किसानों का पंजीयन प्रारंभ हो जायेगा ।

moong ragistration

सूचना केन्द्र को सभी आवश्यक तैयारियाँ करने के निर्देश

किसानों के पंजीयन के लिये राज्य सूचना केन्द्र को सभी आवश्यक तैयारियाँ करने के निर्देश दिए गए हैं। पंजीयन कार्य 18 जुलाई से 28 जुलाई 2022 तक किया जायेगा । किसान हित में लिये गये निर्णयों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो । किसानों का अधिक से अधिक पंजीयन कर लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें ।

मूंग की खरीदी 30 जिलों मे

मंत्री  पटेल ने बताया है, कि – ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी 30 जिलों नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, खण्डवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, बड़वानी, मुरैना, बैतूल, श्योपुरकला, भिण्ड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, मण्डला, शिवपुरी और अशोकनगर में होगी।

उन्होंने बताया कि – उड़द की खरीदी जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, पन्ना, मण्डला, उमरिया और सिवनी सहित 9 जिलों में की जायेगी। वही उन्होंने कहा कि – समर्थन मूल्य पर खरीदने के निर्णय से किसानों को लाभ भी मिलेगा और राहत भी मिलेगी।

17 लाख टन मूंग का उत्पादन

बता दे कि मध्य प्रदेश के होशंगाबाद, रायसेन, सीहोर, हरदा, भोपाल, विदिशा, राजगढ़ सहित प्रदेश के अन्य कई जिलों में मूंग की अच्छी पैदावार होती है । इस बार भी प्रदेश में मूंग की अच्छी फसल हुई है, ग्रीष्मकाल में करीब 17 लाख टन मूंग का उत्पादन हुआ।

2.27 लाख टन मूंग खरीदने की अनुमति

केंद्र सरकार ने इस बाद किसानों से 2.27 लाख टन मूंग खरीदने की अनुमति दी है । प्रदेश के 30 जिलों में इस बार 12 लाख हेक्टेयर से ज्यादा इलाके में ग्रीष्मकाल के दौरान मूंग की खेती की गई थी, ऐसे में अब एमएसपी पर खरीदी की शुरुआत होने किसानों को बड़ी राहत मिलेगी ।

moong-kharidi-2022

इन्हे पढे – PM किसान सम्मान निधि के हितग्राही E-KYC की प्रक्रिया पूर्ण कराएं


Leave a Comment