Khet Napne Wala App – यदि आप एक किसान हैं, और आप अपने खेत की जमीन को कम समय में नापना चाहते हैं, तो अब आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप अपने खेत की जमीन को घर बैठ कर ही नाप सकते है, आज हम आपके एक ऐसी जानकारी बताएँगे जिससे मिनटों में खेत या प्लाट की जमीन को माप सकेंगे ।
बस एक मोबाइल की जरूरत होगी
किसान भाइयो इसके लिए किसानों के पास बस एक Smartphone होना चाहिए, जिसमें इन्टरनेट और GPS की सुविधा होना चाहिए, किसानों भाइयो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि – खेत या जमीन को नापने के लिए एक एप्लीकेशन (Khet Napne Wala App) की जरुरत पड़ेगी जिसकी मदद से आप आपकी जमींन को नाप सकते है।
इस एप्लीकेशन (Mobile Se Jamin Napna) को अपने Smartphone में डालने के लिए किसान भाइयों को सबसे पहले Google Play Store पर जाना है, और वहाँ से नीचे बताया गए मोबाइल एप्लिकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
e-Nam Portal से किसान कहीं भी कभी बेचे अपनी फसल
मोबाइल से खेत नापे – Mobile Se Jamin Napna
आज के समय में गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप हैं, जिनकी मदद से खेत की जमीन को मापा जा सकता है, हम आपको जिस ऐप के बारे मे बता रहे है, वह आपका काम बहुत आसान कर देगा। किसान साथियों को खेत का आंकलन करना है, तो वह इस लेख में बताए गए ऐप को डाउनलोड कर नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करे ।
अक्सर जमीन, खेत या फिर प्लाट को नापने के लिए पटवारी को बुलाना पड़ता है, लेकिन अब आप खुद से किसी भी जमीन या खेत का नाप (Mobile Se Jamin Napna) मिनटों में लिया जा सकता है, इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है, और किसी अन्य व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी ।
किसान भाइयो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि – सरकारी रिकॉर्ड में जो जमीन का नाप होता है, वह हेक्टेयर में होता है, जिससे किसान साथी जमीन का सही आंकलन नहीं कर पाते हैं।
एकड़ या डिसमिल में नाप सकेंगे
इससे किसान साथियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जैसे – जमीन में फसल हेतु कितना बीज लगेगा और कितना खर्च आएगा ।
किसान साथियों की इस समस्या का समाधान करने के लिए जमीन नापने वाला ऐप लॉन्च किए हैं, जिसकी मदद से किसान साथी आसानी से अपनी जमीन या खेत को एकड़ या डिसमिल में नाप (Khet Napne Wala App) सकते हैं।
Khet Napne Wala App
इसके लिए आपको ऐप की सेटिंग्स मे जाकर Measurement सिस्टम को बादल देना है, जिससे आप फीट या एकड़ मेजमीन को नाप सकेंगे ।
फील्ड एरिया मेजर ऐप (Fields Area Measure free)
यह जमीन या खेत नापने के लिए और सर्वेक्षण हेतु सबसे बेहतरीन ऐप है, जिसको लगभग 1 करोड लोगो ने डाउनलोड किया है, यह ऐप फील्ड वर्कर्स, किसानों, इंजीनियरों के लिए बहुत उपयोगी है, इस ऐप का उपयोग सभी प्रकार की भूमि नापने के लिए कर सकते हैं।
फील्ड एरिया मेजर ऐप से जमीन कैसे नापें ?
किसान भाइयो ऊपर बताए अनुसार सबसे पहले आपको अपने मोबाइल मे Fields Area Measure free को डाउनलोड कर लेना है, उसके बाद आपको इस App को खोलना होगा ।
उसके बाद आपको प्लस के निशान पर दबाना होगा –
अब आपके सामने 3 ऑप्शन खुल कर आएंगे इनमे से आपको बीच वाले ऑप्शन कैलकुलेट एरिया पर दबाना होगा –
अब आपके सामने ऐसे 2 ऑप्शन आएंगे इसके बारे मे हम आपको बता देते है, यह दो अलग अलग तरीके है – जिनके द्वारा आप अपनी जमीन को नाप सकते है ।
- Manual Measuring
- GPS Measuring
तरीका 1 :- Manual Measuring – इस मे आपको काही भी जाने की जरूरत नहीं है इसमे आप एक जगह बैठ कर जमीन आप सकते है, इस ऑप्शन को चुनने के बाद आपको गूगल मेप (Google Map) मे अपनी उस जमीन को सर्च करना हाइजिसे आप नापना चाहते है, उसके बाद आपको पॉइंट जोड़ते जाना है, जमीन के किनारो पर ओर यह आपको एरिया निकलकर दे देगा ।
तरीका 2 :- GPS Measuring – इस को चुनने के बाद आपको खेत या जमीन की बाहरी किनारो पर चलना होगा, जिससे आपकी जमीन का एरिया आपको पता चलेगा ।
Fields Area Measure free ऐप की विशेषताएं
- Fields Area Measure ऐप की मदद से किसी भी आकार के खेत या जमीन को नाप सकते है।
- इसमे दो ऑप्शन दिये गए है, आप चल कर भी जमीन नाप सकते है, या फिर GPS पॉइंट की मदद से एरिया बता सकते है।
- जमीन या खेती के क्षेत्र को नापने के लिए मानचित्र (Google Map) पर कोई भी आकृति बनाकर उसका एरिया नाप सकते है।
- इस ऐप द्वारा जमीन नापने के लिए कही भी जाने की जरूरत नहीं है, घर बैठ कर जमीन नाप सकते हैं।
- इस ऐप मे आप आपके नापे गए एरिया या खेत को सेव करके रख सकते है।
- इस ऐप (Fields Area Measure) की मदद से किसानों के समय की बचत होती है।
- यह मोबाइल App बिलकुल मुफ्त है, किसान भाइयो का एक भी पैसा खर्च नहीं होता है।
मध्यप्रदेश मे इन कृषि यंत्र पर दी जा रही सब्सिडी
किसान की बिजली सरकार 3.67 रुपए प्रति यूनिट खरीदेगी