eMandi MP – ई मंडी पोर्टल पर मंडी लॉग इन कैसे करे(eAnugya MP)

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा अपने राज्य के किसानों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए आए दिन कुछ ना कुछ स्कीम दी की जाती है, इसी के चलते किसान की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हैं, कृषि विपणन बोर्ड के द्वारा ई मंडी पोर्टल (eMandi MP) चालू किया गया है । जिससे कि मंडी व्यवसाय से जुड़े हुए सभी व्यापारियों को, किसानों को और मंडी में उपलब्ध सभी अधिकारियों को इसका लाभ प्राप्त हो सके।

सरकार के द्वारा ई मंडी पोर्टल पर बहुत सारी सुविधाएं दी है, जिसे किसान के द्वारा अपने घर पर बैठकर ही इन सुविधाओं का लाभ लिया जा सके । इस पोस्ट में हम आपको eMandi MP पर दी जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में बताएंगे जैसे कि – इस पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य क्या है, इस पर आपको क्या-क्या लाभ मिलने वाले हैं, इसका उपयोग करने के लिए पात्रता क्या है, किस-किस के द्वारा आवेदन किया जा सकता है ।

ई मंडी मध्य प्रदेश पोर्टल

मध्य प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य eanugya mp पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसानों एवं कृषि विपणन बोर्ड को एक उच्च स्थान देना है, इस पोर्टल के माध्यम से सुविधाओं में सुधार हो सकेगा और इसका फायदा किसानों एवं व्यापारियों को होगा, जिससे सभी किसान अपना काम इस पोर्टल की मदद से अपने घर पर बैठे-बैठे ही कर सकेंगे, जिससे उन्हें परेशान होने के जरूरत नहीं पड़ेगी उनके समय की बचत होगी, और ऐसी व्यवस्थाएं प्राप्त करने के लिए जो आने-जाने का खर्च होता था, वह भी बच सकेगा।

आपको बता दे की – यह पोर्टल पूर्णत ऑनलाइन है, जिससे कि सभी जानकारी आपको आसानी से प्राप्त हो जाएगी, और मंडी के भाव भी इस पोर्टल पर आप को मिल जाएंगे । Madhya Pradesh e Mandi portal की सहायता से सभी रजिस्टर्ड व्यक्तियों को विनिमयन सुविधा प्रदान करना है, एवं सभी व्यापारियों को लाइसेंस का नवीनीकरण करवाने और नया लाइसेंस बनाने की सुविधा प्रदान करना।

पोर्टल का नाममध्य प्रदेश ई मंडी पोर्टल
किसने शुरुआत कीमध्य प्रदेश सरकार द्वारा 
योजना का वर्ष2022 में 
किसको लाभ मिलेगाराज्य के सभी मंडी से जुड़े नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन 
ई मंडी पोर्टल का उद्देश्यमंडी से जुडी सुविधाओं को डिजिटल तरीके से नागरिको तक पहुंचाना 
क्या लाभ मिलेगाकिसानो को मंडी से जुडी सभी जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध कराना
श्रेणीमध्य प्रदेश सरकारी योजनाए 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://eanugya.mp.gov.in

eMandi MP का उद्देश्य

ईमंडी एमपी पोर्टल एक ऑनलाइन पोर्टल है, जोकि मंडी से जुड़े हुए सभी व्यापारी एवं किसानों को मंडी से संबंधित कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए बनाया गया है, पहले इन्हीं कार्य को करने के लिए व्यापारी एवं किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था ।

परंतु सरकार के इस प्रयास से ईमंडी पोर्टल को लॉन्च करने के बाद यह सभी काम आसान हो जाएंगे क्योंकि अब किसान अपने घर बैठे ही मंडी से संबंधित जानकारी देख पाएंगे और अपनी फसल को सही दामों पर भी भेज पाएंगे ।

व्यापारी का भी फायदा – eanugya MP

इससे व्यापारी भी राज्य में उगाई जाने वाली सभी फसलों के दामों का सही से निरीक्षण कर पाएंगे उन्हें यहां से कई प्रकार की नई जानकारियां मिलेंगी जो कि उनके लिए काफी फायदेमंद होगी।
जब भी कोई व्यापारी है, ईमंडी एमपी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करता है, तो उसे मंडी अकाउंट नंबर Mandi Account Number (MAN) प्राप्त होता है, जिसकी मदद से वह ईमंडी एमपी पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ ले सकता है।

ईमंडी पोर्टल से क्या लाभ हैं ?

eMandi MP ऑनलाइन पोर्टल पर किसान और व्यापारी के लिए कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान किए हैं, आइए इन यह कौन-कौन सी सुविधाएं हैं, इनके बारे में जान लेते हैं –

  • eanugya MP पोर्टल पर हर जाति वर्ग के लोग पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ ले सकते हैं बस वह मध्य प्रदेश का नागरिक होना चाहिए।
  • इस पोर्टल के माध्यम से शान घर बैठे ही प्रदेश के अलग-अलग मंडियों में फसलों के भाव देख सकेंगे।
  • राज्य के सभी व्यापारियों के लिए भी पोर्टल पर कई प्रकार की सुविधाएं हैं, पोर्टल पर लॉग इन कर उनका लाभ उठा सकते हैं।
  • ईमंडी पोर्टल की शुरुआत के बाद सभी कार्य ऑनलाइन हो जाने से नागरिकों की समय और पैसों की बचत होगी साथ ही बेवजह परेशान नहीं होना पड़ेगा।
  • किसान एवं व्यापारी हर समय इंटरनेट के माध्यम से मंडी से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं, हमेशा ताजा जानकारी से अपडेटेड रहेंगे।

ई अनुज्ञा से जुड़ी प्रमुख जानकारी

  • मध्य प्रदेश की मंडी समितियों में कुल रजिस्टर्ड व्यापारियों की संख्या 35233 है।
  • ईअनुज्ञा मैप स्वयं के द्वारा रजिस्ट्रेशन किए गए व्यापारियों की संख्या 26725 है।
  • कुल भुगतान पत्रक की संख्या तीन करोड़ 19 लाख 64 हजार है।

ईमंडी एमपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

मध्य प्रदेश ई मंडी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताई गई है, इन स्टेप्स को देखकर आप अपना रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको अपना ब्राउज़र खोलना होगा वहां पर आपको “emandi MP” टाइप करना होगा या फिर आप यहां पर क्लिक करके सीधा eanugya MP पोर्टल की आधारिक वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।

पोर्टल खुल जाने के बाद आप पोर्टल के होम पेज पर होंगे यहां पर आपको “पंजीयन करे” का एक विकल्प दिखाई देगा वहां पर जाकर आपको क्लिक करना होगा आप जैसे ही क्लिक करेंगे एक और दूसरा पेज खुल जाएगा ।

emandi-portal

अब यहां पर अब आपको अपना मंडी से प्राप्त 7 डिजिट का MAN नंबर दर्ज करना होगा और साथ में दिया गया कैप्चा कोड डालने के बाद सेंड ओटीपी के बटन पर दबाना होगा।

जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे कुछ देर में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा प्राप्त ओटीपी को आपको बॉक्स में डाल देना है, और सिर्फ बटन पर क्लिक कर लेना है।

emandi-mp-login

क्लिक करने के बाद आपके द्वारा प्रदान किए गए मोबाइल नंबर पर बोर्ड द्वारा आपका यूजर नेम और पासवर्ड भेज दिया जाएगा ।

इसी यूजर नेम और पासवर्ड का उपयोग करके आप पोर्टल पर लॉग इन कर सकेंगे।
अब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

मंडी की दैनिक आवक एवं भाव की जानकारी कैसे देखें

सर्वप्रथम आपको ई-मंडी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट खोलना होगा और उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा जिस पर बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे।

आपको होम पेज पर नीचे की तरफ जाना है, यहाँ आपको दैनिक आवक या भाव की जानकारी के विकल्प दिखाई देंगे।

यह पेज भाव की जानकारी देखने के लिए है, उसमें दिए गए अलग-अलग विकल्प का चुनाव करके आप मध्य प्रदेश की सभी मंडियों में अलग-अलग फसलों का भाव देख सकते हैं

eanugya-mandi-bhav

आपको इस प्रकार से तीन विकल्प दिखाई देंगे जिसमें –

  • मंडी फसल अनुसार
  • फसल अनुसार
  • मंडी अनुसार

यह तीनों भी विकल्प अलग-अलग हैं, इनसे आपको अलग-अलग प्रकार की जानकारी मिलेगी जिससे कि यदि आप मंडी / फसल अनुसार विकल्प का चुनाव करेंगे तो आप किसी एक मंडी में किसी एक चुनी गई फसल का भाव देख सकेंगे ।

फसल अनुसार विकल्प का चुनाव करेंगे तो आप एक फसल का भाव अलग-अलग मंडियों में देख सकेंगे ।

और मंडी अनुसार विकल्प का चुनाव करेंगे तो आप जिला बार किसी मंडी में सभी फसलों के भाव चुनी गई दिनांक के अनुसार देख सकेंगे ।

आपको तीनों विकल्प में से एक विकल्प को चुन लेने के बाद नीचे दिए गए विकल्पों में से जिले का चुनाव करना है, मंडी का चुनाव करना है, फसल समूह का चुनाव करना है, और इसके बाद कैप्चा कोड भरना है इसके बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आप जानकारी देख पाएंगे।

ईमंडी पोर्टल पर व्यापारी लॉगिन कैसे करें

ऊपर बताए अनुसार आपको आधिकारिक वेबसाइट को खोल लेना है, और होम पेज पर पहुंच जाना है।
इसके बाद आपको होम पेज पर ही “व्यापारी लॉगइन” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर आप क्लिक करेंगे तो एक और नया पेज खुल जाएगा ।

emadi-mp-vyapari-login

यहां पर आपसे यूजर आईडी और पासवर्ड के बारे में छा जाएगा यहां पर इसमें से प्राप्त आपका यूजर आईडी और पासवर्ड डाल देना है ।

आईडी पासवर्ड डाल देने के बाद नीचे कैप्चा कोड को सही तरीके से भर लेना होगा उसके बाद नीचे लॉगिन के बटन पर क्लिक करें आप सफलता पूर्वक पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।

निर्यातक लॉगिन कैसे करें

सर्वप्रथम आपको मध्य प्रदेश ई मंडी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । इसके पश्चात आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। 

अब वेबसाइट के HOME पेज पर आपको “निर्यातक लॉगिन” के विकल्प पर दबाना होगा । इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। 

emandi-mp-exporter-login

अब आपको अपनी “यूजर आईडी, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड” यहाँ पीआर डालना है, और “लॉगिन” बटन पर क्लिक कर देना है। 

क्लिक करने के बाद अब आप निर्यातक लॉगिन हो जाएंगे ।

ई मंडी मध्य प्रदेश लॉगिन करने की प्रक्रिया

यह भी अन्य लॉगिन प्रक्रिया जैसे ही है फिर भी नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश ई मंडी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “मंडी लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। 
  • अब आपको अपनी “यूजर आईडी, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड” दर्ज करना है, और “लॉगिन” बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • अब आप मध्य प्रदेश ई मंडी पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाओगे।
join-our-whtsapp-group-mkisan

इन्हे भी पढे – क्यों नहीं आए पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे, ऐसे जानें

emandi MP पोर्टल क्या है?

ई मंडी एमपी मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा किसानो की सुविधा के चलाये जाने वाला एक ऑनलाइन पोर्टल है, जैस्पर कई प्रकार की किसान सुविधा दी गयी है ।

क्या eAnugya MP पोर्टल पर दैनिक मंडी भाव की जानकारी मिलती है ?

जी हाँ eAnugya MP पोर्टल पर कुछ विकल्प का चुनाव कर दैनिक मंडी भाव की जानकारी देखि जा सक्ति है।

MAN Number क्या है, और यह कहाँ से मिलता है?

Mandi Accoun Number (MAN) की जरूरत पंजीयन करने के लिए होती है, और यह नंबर मंडी के द्वारा दिया जाता है।

e mandi का कोई helpline नंबर है क्या ?

यह Phone: 0755 2550495 e mandi का helpline नंबर है।

क्या e mandi पर जानकारी देखने का कोई शुल्क है ?

नहीं कोई शुल्क नहीं है।


Leave a Comment