बैंक खाता डीवीटी से लिंक है या नहीं है कैसे पता करेंगे ?


बैंक खाता डीबीटी लिंक सरकारी स्कीम्स का उठाएं लाभ, बैंक खाता पर डीवीटी लिंक है या नहीं है कैसे जाने अपना स्टेटस सरकार के द्वारा कौन-कौन सी स्कीम चल रही है, जिसमे डीवीटी आवश्यक है। कैसे चेक करें बैंक खाता NPCI से लिंक ही या नहीं।

दोस्तों आज हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक के विषय में आपको बताने वाले में हैं, बैंक खाता पर डीवीटी लिंक है या नहीं है कैसे पता करेंगे क्योंकि बहुत सारी ऐसी स्कीम है, जो कि सरकार के द्वारा चलाई जाती है और उनका पैसा डायरेक्ट डीवीटी ट्रांसफर के जरिए आपके खाते में भेजा जाता है।

यदि आपका खाता या बैंक अकाउंट डीवीडी /एनपीसीआई के माध्यम से नहीं लिंक है, तो आपको बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है जैसे की हम बात करते हैं उदाहरण के तौर पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तो अगर आपके खाते NPCI से डीवीटी लिंक है, और अगर सपोज आपके बैंक खाते में कोई प्रॉब्लम हो जाती है, जैसे आईएफएससी कोड गलत हो जाता है तब भी आपका पैसा आपके खाते में भेजा जाएगा बहुत ही आसानी से ।

तो आपको पता करना होगा कि आपका जो आधार कार्ड संख्या है, वह डीबीटी से लिंक है या नहीं तो कैसे पता करेंगे साथ-साथ यह भी हम आज आपको बताएंगे की डीवीडी के माध्यम से भारत सरकार कितनी स्कीम चला रही है, यह सारी जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने जा रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

इसे पढे – क्या पति-पत्नी दोनों किसान सम्मान निधि योजना लाभ ले सकते हैं ?

डीबीटी पोर्टल – DBT Bank Account Linking Status

डीबीटी का फूल फार्म डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (direct benefit transfer) है, यह पोर्टल गवर्नमेंट ऑफ इंडिया चला रही है, इस पोर्टल पर जितने भी राज्य में डीविटी के माध्यम से स्कीमे चल रही है, वह सभी यहां पर दी गई है ।

गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की स्कीमे :- सबसे पहले हम आपको बता दें कौन कौन सी स्कीम यहां पर चल रही है वह कैसे पता करेंगे

इह पोर्टल पर आपको डीबीटी स्कीम का एक ऑप्शन यहां पर दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।तो अलग-अलग डिपार्टमेंट में जो स्कीमे चल रही है, डीबीटी के माध्यम से वह सारी यहां पर आपको शो हो जाएगी ।

Direct Benefit Transfer

जैसे कि आप देख सकते हैं पहला डिपार्टमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चर रिसर्च एंड एजुकेशन जिसकी 19 स्कीम्स यहां पर चल रही है।

वहीं डिपार्टमेंट ऑफ एनिमल हसबेंडरी एंड डेरिंग की यहां पर आपको एक स्कीम शो हो रही है।इस तरह आप देख सकते हैं यहां पर अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए जितने भी स्किम्स चल रही है, वह यहां पर आपको शो हो रही है।

अपने स्टेटस कैसे चेक करें ?

अब आपको स्टेटस चेक करना है कि आपका खाता एनपीसीआई से लिंक है या नहीं है ।

तो उसके लिए आपको सबसे ऊपर आना है, यहां पर आप देख सकते हो ‘ सिटीजन बैंक अकाउंट आधार लिंकिंग स्टेटस ‘ नामक आपको एक लिंक दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक कर देना है।

dbt transfer

इस पर क्लिक करते ही आपको आधार के पोर्टल पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। यहां पर आप देख सकते हैं ‘ चेक आधार बैंकिंग सिडिंग स्टेटस ‘ क्या आपका आधार बैंक से सीड है या नहीं है?

इसका स्टेटस चेक करने का यहां पर यह विकल्प है, तो यहां पर आपको सबसे पहले नीचे की तरफ आना है, और आपका आधार कार्ड नंबर नीचे फील कर देना है और कैप्चर कोड डालना है ।

अब सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना ,है दोस्तों आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा उसे यहां पर फील करके आपको आगे बढ़ना होगा।

अब आपको ओटीपी को वेरीफाई कर लेना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है।

aadhar dbt transfer

सबमिट पर क्लिक करते ही देखिए यहां पर आपकी पूरी डिटेल शो हो जाएगी।

चेक आधार बैंक सीडिंग स्टेटस अभी यहां पर आपको एक मैसेज शो होगा _ “कांग्रेचुलेशन युवर आधार बैंक मैपिंग हस बीन डन”

यानी कि हमारा जो अकाउंट है वह आधार से मैंप हो चुका है, और वह यहां पर आपको आपका आधार नंबर दिखाई देगा और बैंक सीडिंग स्टेटस यहां पर एक्टिव रहेगा, उसकी डेट और बैंक का नाम भी यहां पर आपको दिखाई देगा।

dbt aadhar link

कौन सा बैंक आपका आधार से सीड हो चुका है यहां पर दिख जाएगा।

तो आप ऐसे बहुत ही आसानी से अपना आधार बैंकिंग सीडिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं, और जो डीवीटी के माध्यम से जितनी भी सरकार स्कीम चला रही है, वह इस पोर्टल से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर जो कि गवर्नमेंट ऑफ इंडिया रन (direct benefit transfer in india) करती है वह देख सकते हैं, और यह सारी स्कीम लगातार भारत के जितने भी नागरिक हैं, उन सभी को मुहैया कराई जाती है।

इसलिए स्टेटस चेक करना बहुत ही जरूरी है, अगर हम बात करें विभिन्न प्रकार की स्कीम्स (direct benefit transfer scheme) का तो इनका फायदा सीधे सरकार डीबीटी के माध्यम से ही देती है।

जानकारी देने से पहले उसे चेक करे

अगर आपकी किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम हो जाती है, बैंक अकाउंट में आईएफएससी कोड गलत हो जाता है, या और कोई भी प्रॉब्लम हो जाती है तो सरकार आपको डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (direct benefit transfer) के तहत आपके खाते में पैसे भेजती है, इसलिए हमें अपने बैंक खाते का डीबीटी स्टेटस चेक करते रहना चाहिए।

इसे पढे – पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर कृषि यंत्र अनुदान हेतु आवेदन करे

लाड़ली बहना योजना की सम्पूर्ण जानकारी – Ladli Behna Yojana

DBT Link FAQ

  1. NPCI का Full Form क्या है?

    NPCI का पूरा नाम National Payments Corporation of India है।

  2. DBT का फूल फार्म क्या है?

    डीबीटी का फूल फार्म डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (direct benefit transfer) है।

  3. NPCI क्या है, यह क्या काम करता है ?

    NPCI एक संस्थान है, जो की सभी पेमेंट का ध्यान पूर्वक सुरक्षित रूप से संचालन करता है, इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।


Leave a Comment