WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

राशन वितरण के लिए आई प्रदेश में फूड एटीएम मशीन

अनाज वितरण के समय उपभोक्ताओं को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था परंतु अब यह सब समस्या का समाधान हो जाएगा अब रुपयों की तरह एटीएम से अनाज भी निकलेगा, इस पोस्ट के माध्यम से हम बताएंगे कि यह फूड एटीएम मशीन (Food ATM Machine) कैसे काम करती है, और उपभोक्ताओं को इस से क्या-क्या फायदे होंगे।

फूड एटीएम मशीन कैसे काम करती है?

आइए अब जानेंगे कि देश का पहला अनाज एटीएम कैसे करता है, आप सभी लोग जानते होंगे कि पहले अनाज खरीदने के लिए उपभोक्ताओं को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, अनाज लेने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगाना पड़ता था, इसके साथ ही उन्हें कम राशन भी मिलता था।

लेकिन अब राशन वितरण के दौरान अनाज की चोरी, राशन कार्ड धारियों को कम राशन देने से लेकर अनाज में मिलावटी जैसी कई गड़बड़ियां बीते दिनों की बात हो जाएंगी।

इसके साथ ही अब प्रदेश में नागरिक रुपए की तरह फूड एटीएम से अपना राशन (food vending machine india) निकाल सकेंगे।

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में भोपाल को चुना गया

इस प्रकार इस मशीन का प्रयोग करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में भोपाल को चुना गया हैं। यह प्रदेश की पहली वितरण मशीन है, जिसे अभी ट्रायल के तौर पर राशन वितरण प्रक्रिया शुरू की गई है। अगर यह प्रक्रिया सफल होती है, तो प्रदेश के प्रमुख शहरों में जल्द ही इसे लगवाया जाएगा व इसका प्रयोग किया जाएगा।

इसे भी पढे – पशुओं के लिए आया खास गैजट मिलेगी हर जानकारी

उत्तराखंड जा कर एटीएम मशीन की चर्चा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फूड एटीएम मशीन लगाने के लिए एक दल उत्तराखंड भी गया था उन्होंने वहां एटीएम लगाने वाली कंपनियों और खाद्य अधिकारियों से इस एटीएम मशीन की चर्चा की है, और साथ ही वहां खाद्यान्न वितरण की व्यवस्थाओं का अध्ययन भी किया हैं।

ताकि उन्हें एटीएम मशीन के बारे में और बहुत सारी जानकारियां मिल सके। जिसका उपयोग वह आसानी से कर पाए, साथ ही कंपनी सरकार को कुछ और मशीन देने के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए सरकार को कंपनी से अनुबंध करना होगा।

ration vitran india

थम लगाते ही मशीन से आ जाएगा राशन

आजकल नई नई टेक्नोलॉजी ने हमारी जिंदगी को बहुत आसान बना दिया है, बहुत से मुश्किल काम अब चुटकियों में हो जाते हैं। ऐसे में जब हमें रुपए की जरूरत होती है, तो हम एटीएम का प्रयोग करके तुरंत पैसे निकाल लेते हैं।

Food ATM Machine पर भी एक स्क्रीन होगी

लेकिन क्या आप जानते हैं, रुपए के साथ-साथ अब आप राशन भी एटीएम से निकाल सकते हैं। यह सिस्टम भी पूरी तरह एटीएम मशीन की तरह काम करेगा। इस पर भी एक स्क्रीन होगी, पहले उपभोक्ताओं को राशन इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर टोल कर दिया जाता था।

लेकिन अब उपभोक्ता पीओपी के माध्यम निर्धारित स्थान पर अपना अंगूठा लगाएगा, तो अंगूठा स्कैन होते ही, स्क्रीन पर उस व्यक्ति का पूरा विवरण दिखाई देगा।

राशन लेने से पहले देनी होंगी कुछ जानकारियां

इस प्रकार मशीन की बटन चालू करने पर निर्धारित मात्रा में राशन स्वत: ही बाहर आ जाएगा। उसके साथ ही उपभोक्ताओं को राशन लेने के लिए उनसे संबंधित कुछ जानकारियां देनी होंगी,जैसे कि अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और राशन कार्ड को लिंक करना होता है।

साथ ही इसे चलाने के लिए कोड भी दिया जाएगा। और इस मशीन को चलाने के लिए हितग्राहियों और दुकान संचालकों को राशन व प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इन जिलों से होगी फूड एटीएम की शुरुआत

इससे पहले जाना था, कि इस मशीन का प्रयोग कैसे किया जाता है, लेकिन अब यहां जानेंगे कि इस मशीन को कौन-कौन से जिलों में प्रयोग किया जाएगा।

सर्वप्रथम मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इस मशीन को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रयोग किया गया। जिसमें सभी उपभोक्ताओं को राशन देने की प्रक्रिया शुरू की गई हैं।

इसके साथ ही अगर यह प्रक्रिया सफल होती है, तो इसे प्रमुख शहर जैसे इंदौर, जबलपुर ग्वालियर, रीवा, सागर, उज्जैन जैसे अन्य कई शहर में इस मशीन को लगाया जाएगा।

पहले सही प्लेटफार्म बनाना आवश्यक

हमने जाना फूड एटीएम मशीन का प्रयोग किस प्रकार करेंगे व अंगूठा लगाकर राशन प्राप्त कैसे करेंगे, लेकिन अब हम इस एटीएम मशीन का प्रयोग किस तरह करें, जिससे कि अनाज मशीन से सीधे उपभोक्ता के बैग में चला जाए, आईए तो अब जानेंगे।

ऐशबाग की राशन दुकानों में सिर्फ मशीन को रखा गया है, चालू तो कर दिया है लेकिन इसे सही ढंग से स्थापित नहीं किया गया। सबसे पहले इस मशीन को सही ढंग से रखा जाएगा।

इसके बाद सरकार द्वारा एक प्लेटफार्म बनाया जाएगा जिससे कि मशीन से अनाज सीधा हितग्राहियों के बैग में आ जाए।

किंतु अभी तक मशीन से तुला हुआ अनाज एक बर्तन में ही गिरता है, जिससे कि हितग्राहियों को स्वयं ही अपने बैग में वह अनाज भरना पड़ता है। इस मशीन का पूर्णत: उपयोग करने के बाद इसमें सारी सेवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी।

फूड एटीएम मशीन की सभी जानकारियां

अब हम जानते है, फूड एटीएम मशीन की सारी जानकारियां जैसे – फूड एटीएम मशीन का नाम क्या है, मशीन में कितनी क्षमता पाई जाती है, इसके संचालक कौन है, फूड एटीएम मशीन का मूल्य क्या है, (Food ATM Machine Price ) और भी मशीन से संबंधित कई जानकारियां …..

मशीन का नामवर्ल्ड फूड प्रोग्रामर अन्नपूर्ति
मशीन में क्षमतादो स्लाट में लगभग 100 -100 किलो गेहूं-चावल
संचालनइलेक्ट्रानिक एवं स्क्रीन टच के द्वारा
मशीन की कीमतलगभग 10 लाख
प्रदेश में पात्र हितग्राही5,36,55,568
प्रदेश में राशन दुकान22,396

पायलट प्रोजेक्ट के अनुसार पहली फूड एटीएम मशीन (Food ATM Machine)ऐशबाग में लगाई गई है, जिसका ट्रायल अभी चल रहा है, जिसके चलते इस मशीन में कुछ सुधार करने की आवश्यकता है।

कंपनी को यह बता दिया गया है, कि अगर मशीन में संशोधन करने के बाद इसका काम ठीक लगता है तो सरकार से बातचीत करने के बाद इसे बड़े शहरों में लगाया जा सकता है। फूड एटीएम मशीन का प्रयोग करना बहुत ही आसान है, क्योंकि यह एक एटीएम मशीन की तरह ही होती है।

इसे पढ़े – कँगनी की खेती कर कमाए लाखो का मुनाफा – Foxtail millet Hindi


"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

1 thought on “राशन वितरण के लिए आई प्रदेश में फूड एटीएम मशीन”

  1. Sir देखने के लिए में आपके वेबसाइट पर रोज आता हु

    Reply

Leave a Comment