WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

गाँव मे करे फूलों से जुड़े यह व्यवसाय होगा बम्पर मुनाफा

किसान फूलों की खेती से कम लागत लगाकर बढ़िया मुनाफा कमा सकते है, हमारे देश में फूलों की खेती बहुत बड़े स्तर पर की जाती है। इस पोस्ट मे हम जानेंगे की ग्रामीण फूलों से संबंधित क्या क्या व्यवसाय (Business Idea for Farmers) कर सकते है।

देश में फूलों की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है, हालांकि, बेहद कम लोगों को पता है कि फूलों की खेती से संबंधित व्यवसायों को अपनाकर किसान अच्छा-खासा मुनाफा हासिल कर सकते हैं।

Best Business Ideas for Farmers

फूलों के माध्यम से किसान अगरबत्ती, दवा, आर्ट एंड क्राफ्ट और इत्र के व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। हम आपको इस पोस्ट मे इन व्यवसायों को शुरू करने के तरीके के बारे में बिस्तर से बता रहे हैं, आप पोस्ट को पूरा पढे….

फूलों से अगरबत्ती बनाई जाती है

फूलों से अगरबत्ती बनाई जा सकती है, आइए जानते है कैसे..?

  • इसके लिए आपको फूलों को अच्छी तरह से सुखाना होगा।
  • इसके बाद फूलों को पत्तियों से अलग कर सूखा लें।
  • इस दौरान पत्तियों को पीसकर उसका पाउडर बना लें.
  • इसे फिर आटे की तरह गूंथ लें।
  • फिर लकड़ी की पतली सीक की सहायता से अगरबत्ती का आकार दें।
  • इसे आप बाजार में बेच ठीक-ठाक मुनाफा कमा सकते हैं।

दवा बनाने में फूलों का उपयोग

गुलाब, गेंदे और सूरजमुखी समेत कई फूलों में औषधीय गुण पाए जाते हैं, इनका इस्तेमाल कई दवाओं को बनाने के काम भी आता है।

बड़ी-बड़ी कंपनियां किसानों से फूल खरीदकर इनका उपयोग दवा बनाने में करती हैं, दवा कंपनियों को ये किसान फूल बेचकर अच्छा खासा मुनाफा हासिल कर सकते हैं।

फूलों का उपयोग सजावटी सामान बनाने में

फूलों का उपयोग सजावटी सामानों को बनाने में भी किया जाता है, इसकी पत्तियों से आप कलाकृतियां बना सकते हैं। ये कलाकृतियां बाजार में अच्छे दाम पर बिकती हैं।  

रंगोली के रंग बना सकते है

आप फूलों से रंग भी बना सकते हैं, इन रंगों का उपयोग आप रंगोली बनाने में भी कर सकते हैं, इसके साथ ही ऐसा करने पर आप आर्थिक रूप से भी मजबूत होंगे।

कमल फूल के उपयोग – uses of lotus flower

  • जायद चिंतन से छुटकारा दिलाता है।
  • बदबूदार सांस को दूर करने मे इसका उपयोग करे
  • जायद खून बह रहा है, तब इसका उपयोग कर सकते है।
  • दस्त की समस्या से छुटकारा दिलाता है।
  • पाचन संबंधी समस्याएं इससे दूर हो जाती है।
  • बुखार, चर्म रोग, गले में खराश और खांसी और जिगर स्वास्थ्य जैसी समस्या मे कमल फूल का बहुत उपयोगी है।

फूलों के उपयोग से सुगंधित इत्र बनाए

आप फूलों की मदद से इत्र भी बना सकते हैं इन स्टेप्स पर ध्यान दे ….

  • इत्र बनाने के लिए सबसे पहले फूलों की पंखुड़ियों को अलग करना होगा.
  • अलग करने के बाद इसका रस निकालना होगा.
  • फिर इसे छानकर एक कांच की बोतल में डाल दें.
  • इस रस को आप इत्र के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इन सबके अलावा बड़ी-बड़ी कंपनियां किसानों से इत्र बनाने के लिए फूल खरीदती हैं।
  • इसके एवज में वे किसानों तो अच्छी रकम का भुगतान करती हैं।

पढे – बेल पर ले सकेंगे टमाटर एवं खीरे की उपज, मिलेगी बंपर पैदावार


"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment