उमंग ऐप पर मिलेगी आधार से जुड़ी कई सुविधाएं

Umang App Scheme : पहले आम लोगों को आधार से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन अब आपको आधार से जुड़ी हुई कई सर्विस एक ऐप (उमंग ऐप) पर ही मिल जाएगी, जिससे आपका काम बहुत ही आसान बन जाएगा ओर आपको अधिक परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

उमंग ऐप क्या है ?

उमंग का फुल फॉर्म यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू –ऐज गवर्नेंस है। उमंग ऐप को भारत में मोबाइल गवर्नेंस चलाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ई–गवर्नेंस डिवीज़न (NeGD) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा बनाया गया है।

यह मोबाइल ऐप केवल एक ही प्लेटफॉर्म का उपयोग करके व्यक्तियों को केंद्रीय, राज्य और स्थानीय सरकारी सेवाओं तक पहुंच प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

राज्य सरकार और स्थानीय सरकारी सेवाओं का आसानी से लाभ ले सकते हैं।

अब घर बैठ कर अपने खेत की जमीन नापे – Khet Napne Wala App

उमंग ऐप पर आधार से संबंधित कई सर्विस

पहले लोगों को आधार से जुड़ी कई समस्या का सामना करना होता था, अब सरकार ने इसे भी उमंग ऐप ( Umang App ) से जोड़ दिया है, अब आप आधार से संबंधित कई सर्विस का फायदा उमंग ऐप के द्वारा ही उठा सकेंगे।

इसके लिए आपको उमंग ऐप पर क्या करना होगा ? कौन – कौन सी सर्विस आपको यहां मिलेगी आइये जानते है –

4 नई डिजिटल सर्विसेस को जोड़ा गया

पहली सर्विस : वेरिफाई आधार: नागरिक इस सर्विस का उपयोग आधार का स्टेटस चेक करने के लिए कर सकते हैं।

दूसरी सर्विस : इसके अलावा, यूजर इनरोलमेंट और अपडेट रिक्वेस्ट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

तीसरी सर्विस आधार के साथ रडिस्टर्ज मोबाइल और ई – मेल वेरिफाई कर सकते हैं।

चौथी सर्विस उमंग ऐप के माध्यम से यूजर आधार नंबर या इनरोलमेंट आईडी (EID) का पता लगा सकते हैं।

उमंग ऐप के फायदे – Umang App

  • उमंग ऐप के द्वारा नागरिक आधार का सत्यापन कर सकेंगे ।
  • नागरिक अपने आधार नामांकन या किसी भी अपडेट रिक्वेस्ट के स्टेटस को यहाँ देख सकते हैं।
  • अपने आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल और ई – मेल का सत्यापन करा सकते हैं।
  • अपना एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर प्राप्त कर सकते हैं, यानी कि आप आधार संख्या या नामांकन आईडी (EID) का पता लगाने के लिए इस सेवा का यूज कर पाएंगे।
  • आप उमंग एंप (Umang App) पर आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री भी देख सकते है।
  • यहाँ पर आपको बायोमेट्रिक्स को लॉक या अनलॉक करने की सुविधा मिलेगी ।
  • उमंग ऐप के द्वारा आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे ।
  • ऑफलाइन e-KYC करने की सुविधा मिलेगी ।
  • वर्चुअल आईडी जेनरेट करना होगा तो आप कर पाएंगे ।
  • यहाँ पर आप पेमेंट हिस्ट्री देख सकते है ।
  • नामांकन और अपडेट स्टेटस की जांच कर सकते है।
  • EID / आधार संख्या प्राप्त कर सकते है।
  • आधार वेरिफाई करना और ईमेल / मोबाइल नंबर का सत्यापित करना ।

और भी ऐसे ही कई सर्विस का फायदा आप इस ऐप पर उठा सकते हैं ।

ट्विटर अकाउंट पर दी गयी जानकारी

उमंग ऐप के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 8 सितंबर को एक ट्वीट किया गया जिसके अनुसार , उमंग ऐप पर आधार से संबंधित कई सेवाओं की शुरूआत की गई है।

इस ट्वीट में जनकरी दी गयी है कि ‘ उमंग ऐप पर नागरिक – केंद्रित सेवाओं की एक नई श्रृंखला जोड़ी गई है, उमंग ऐप को अभी डाउनलोड करके अधिक जानकारी प्राप्त करें , इस नंबर पर एक मिस्ड कॉल दें 97183-97183

join-mkisan-mandi-bhav-whatsapp-group

ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट सब्सिडी हेतु आवेदन करें


Leave a Comment