मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम क्या है ? जानें पूरी डिटेल्स

देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर पूरे देश में ‘मेरी माटी मेरा देश’ (Meri Maati Mera Desh) कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी राज्यों में ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग को सौंपी गई है। इस कार्यक्रम में अमृत वाटिकाएं भी बनाई जाएंगी।

देश में बीते एक साल से आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है। यह महोत्सव देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाया जा रहा है। इसी बहाने देशभर में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम की शुरुआत भी की गई है। इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी राज्यों में ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग को सौंपी गई है।

इसमें 75 तरह के देसी पौधे लगाए जाने हैं। इस साल, यह कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाया जाना है।कृपया ध्यान दें देसी पौधे कि संख्या 75 से ज्यादा भी हो सकती है।

यहाँ हो रही ये तैयारियां

मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग, राजस्थान ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। रोजाना विभाग में कई बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त, मुख्य सचिव अभय कुमार ने बताया है कि हमने सभी जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर प्रदेश में आयोजित होने वाले ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत अमृत महोत्सव में एक विशेष अमृत वाटिका बनाई जाएगी।

इस वाटिका में देशज प्रकार के 75 या इससे भी अधिक पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही इन पौधों को बढ़ाने की जिम्मेदारी भी संभाली जाए।

इसे पढे – अब पटवारी नहीं, गांव के लोग ही करेंगे फसलों की गिरदावरी

हर गांव से लाई गई माटी पहुंचेगी दिल्ली

हर गांव से लाई गई माटी पहुंचेगी राजधानी दिल्ली आजादी के अमृत महोत्सव के एक साल पूरे होने और उसके समापन पर आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में हर एक गांव से माटी का कलश ग्राम पंचायत तक और ग्राम पंचायतों से ब्लॉक स्तर तक लाया जाएगा।

हर स्तर पर निर्धारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ब्लॉक से नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों की ओर से यह माटी कलश देश की राजधानी तक ले जाया जाएगा जहां राष्ट्रीय स्तर का समारोह होगा।

हर गांव में अमृत वाटिका में 75 पौधे रोपे जाएंगे

हर गांव में अमृत वाटिका में 75 पौधे रोपे जाएंगे, जो स्थानीय आबोहवा के अनुरूप होंगे। अभय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम राज्यभर में नौ से 15 अगस्त तक आयोजित होगा।

‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों की कई बार वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक भी ली गई है।

शहीदों को श्रद्धांजलि के लिए बनेगा शैलपलक्कम

इस कार्यक्रम के तहत गांव, ब्लॉक, स्थानीय निकायों के स्तर पर अमृत सरोवर के पास, वाटर बॉडी, पंचायत बिल्डिंग, स्कूल के पास स्थानीय वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक समर्पित श्रद्धांजलि स्थल शैलपलक्कम बनाया जाएगा।

इसी स्थल पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता सैनानियों और उनके परिवारों, शहीदों का सम्मान, ध्वजारोहण, राष्ट्रगान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और पांच प्रण लिए जाएंगे।

गांवों के साथ-साथ शहरी निकायों में भी इसी तरह के कार्यक्रम होंगे। पंचायती राज विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि श्रद्धांजलि स्थल शैलपलक्कम के निर्माण सहित सभी आयोजन कार्यक्रम की भावना के अनुरूप किए जाएं।

इसे पढे – 14वीं किस्त खाते में पहूची या नहीं चेक करें अपना नाम

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: ऋणी किसान, जल्दी करें अपना रजिस्ट्रेशन


Leave a Comment