e-Nam Portal से किसान कहीं भी कभी बेचे अपनी फसल

किसान भाइयो आपको बता दे की e-NAM पोर्टल (e – National Agriculture Market) किसानों की फसल बिक्री करने का एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इसकी शुरुआत 2016 में की गई थी, इस प्लेटफार्म के ज़रिए किसान अपनी फसल कहीं भी और कभी भी बेच सकते हैं ।

e-Nam Portal क्या है ?

भारत में किसानों को अक्सर अपनी फसल बिक्री के समय काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, और कभी- कभी तो किसान इस बिक्री के झंझट की वजह से अपनी फसल को कम दामों पर ही बेच देते हैं, ऐसे में किसानों की समस्याओं के समाधान लिए साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय कृषि बाजार या e-Nam की शुरुआत की गई थी।

जानकरी के लिए आपको बता दें कि – यह एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म (online trading platform) है, जिस पर कोई भी किसान अपनी फसल को आसानी से कहीं भी और कभी भी बेच सकते हैं।

इन्हे पढे – किसान के बेटे ने बनाई जमीन से प्याज निकालने की मशीन

e-NAM पोर्टल पर रजिस्टर किसान

भारत सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, 8 मार्च तक इस पोर्टल पर पूरे देश की 1 हजार मंडियां रजिस्टर हैं, साथ ही इन 1 हजार मंडियों में पोर्टल पर फिलहाल 1.72 करोड़ से अधिक किसान और 2.19 लाख व्यापारी रजिस्टर हैं ।

e-NAM पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरुरी दस्तावेज

  • रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधार कार्ड का होना जरुरी है ।
  • उसके बाद पहचान पत्र होना चाहिए ।
  • किसान के पास अपने खाते की बैंक पासबुक होनी चाहिए जिस पर OTP प्रपट किया जा सके ।
  • एक चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए ।
  • अंत में आता है आपका पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, यह भी होना जरुरी है।

e-NAM पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे


किसान भाईई e-NAM पोर्टल रजिस्ट्रेशन (e-nam portal registration) करने के लिए सबसे पहले e-NAM पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.enam.gov.in पर जाना होगा।

उसके बाद होम पेज पर रजिस्ट्रेशन नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें –

e-Nam-Portal-par-ragistration-kaise-kare

ऐसा करते ही आपके फ़ोन की स्क्रीन पर अगला पेज खुल जाएगा और साथ में रजिस्ट्रेशन फॉर्म (e-nam registration) भी खुल हो जाएगा ।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दी गई सारी जानकारी को ठीक तरीके से भरना होगा ।

e-Nam-Portal-ragistration

रजिस्ट्रेशन का प्रकार चुने उसके बाद अपना पिरा नाम दर्ज करे उसके बाद आपको अपना जेंडर को चुनना है, इसके बाद अपना पूरा पता डाले उसके बाद आपकी जन्म दिनांक डाले फिर पिन कोड, उसके बाद अपने राज्य का चुनाव करे , जिला चुने , तहसील का नाम चुने ,

इसके बाद आप किस प्रकार फोटो ID देना चाहते हे, उसे चुने जैस आधार कार्ड या वोटर आईडी व अगले कलाम मे उस आईडी का नंबर डाले यदि आपने आधार कार्ड चुना है, तो यहाँ आधार कार्ड का नंबर डाले फिर अपना मोबाइल नंबर डाले जैस्पर otp प्राप्त किया जा सके ।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ अपनी पासबुक की कॉपी या कैंसिल चेक और आईडी प्रूफ की स्कैन कॉपी भी डालनी होगी ।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट “submit” के बटन पर क्लिक कर दें।

e-Nam-Portal

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद किसान मंडियों में अपने कृषि उत्पादों को बेचने के लिए लॉगिन कर सकते हैं।

e-Nam Portal कब शुरू किया गया ?

e-Nam Portal की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2016 में की गई थी

e-Nam Portal पर फसल भाव की जानकारी मिलती है ?

जी हा यहाँ पर आप फसल भाव की जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

e-Nam Portal क्या है ?

E-NAM पोर्टल किसानो को अपनी फसल ऑनलाइन बेचने की सुविधा प्रदान करता है |

farmers-of-madhya-pradesh-are-forced-to-sell-moong-at-low-prices
mp-mandi-bhav-whatsapp-group

"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment

Home Google News Mandi Bhav Join Group Web Stories