WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मुंग्ना (सहजन) फली या विंस की खेती ओर किस्म

इस पोस्ट मे हम मुंग्ना (सहजन) फली या विंस की खेती ओर किस्म के बारे मे जानेंगे –

मुंग्ना (सहजन) फली का बुआई का समय

खरीफ में

बुआई का समय – 10 जून से 30 सितंबर के बीच

फसल अवधि – 45 से 55 दिन

जायद में

बुआई का समय – 1 फ़रवरी से 31 मार्च के बीच

फसल अवधि – 45 से 55 दिन


तापमान , मिट्टी की तैयारी व खेत की जुताई

बीन्स की फसल के बलुई दोमट मिट्टी अच्छी रहती है। इस फसल के लिए 18 से 22 डिग्री तापमान अच्छा रहता है। खेत की 1 जुताई के बाद पलेवा कर दे उसके 6 से 7 दिन बाद तैयारी करने के समय कल्टीवेटर से 2 से 3 बार गहरी जुताई करनी चाहिए उसके बाद पटटा लगाकर खेत को समतल कर ले।


मुंग्ना (सहजन) फली की उन्नत किस्में ( Varieties )

VNR उज्ज्वल – अवधि 48 से 52 दिन यह प्रजाति लगभग 48 से 52 दिनों बाद फलियाँ पहली तुड़ाई योग्य हो जाती है। इसकी उपज क्षमता 72 से 75 कुंटल एक एकड़ में है।

C.H.P.B1820 – अवधि 50 से 55 दिन यह प्रजाति लगभग 50-55 दिनों बाद फलियाँ पहली तुड़ाई योग्य हो जाती है। इसकी उपज क्षमता 70 से 72 कुंटल एक एकड़ में है।

पूसा पार्वती – अवधि 50 से 55 दिन गुण यह प्रजाति लगभग 50-55 दिनों बाद फलियाँ पहली तुड़ाई योग्य हो जाती है। इसकी उपज क्षमता 78 से 80 कुंटल एक एकड़ में है।


बीज उपचार

बीन्स के बीज उपचार के लिए Tebuconazole 25.9 % EC 1 मिली प्रति किलोग्राम बीज की दर से बीज उपचार के लिए प्रयोग करें।

बीज की मात्रा

बीन्स की खेती के लिए 10 से 12.5 kg 1 एकड़ में बीज की आवश्यकता होती है।

बुआई का तरीका

झाड़ीदार किस्मो के लिए लाइन से लाइन की दूरी 30 से 40 सेमी तथा पौधे से पौधे की दूरी 5 सेमी रखे। ऊपर चढ़ने वाली किस्मो के लिए लाइन से लाइन की दूरी 90 सेमी तथा पौधे से पौधे की दूरी 7.5 सेमी रखे।


उर्वरक व खाद प्रबंधन – मुंग्ना (सहजन) फली की खेती

फसल बुवाई से 10 दिन पहले 1 एकड़ खेत में गोबर की सड़ी खाद 50 कुंटल और 8 किलोग्राम कार्बोफुरोन का इस्तेमाल करे । खेत तैयारी के समय 1 एकड़ खेत में 20 किलोग्राम पोटाश , 25 किलोग्राम डी ए पी , 10 किलोग्राम जायम का इस्तेमाल करे। 25 से 30 दिन बाद फसल में यूरिया खाद का इस्तेमाल करे।


मुंग्ना (सहजन) मे सिंचाई

बीन्स की बुबाई से पहले खेत में सिंचाई करनी चाहिए और बुबाई के बाद खेत में नमी के अनुसार 7 से 15 दिन पर सिंचाई करनी चाहिए।

मुंग्ना (सहजन) फली की तुड़ाई

बीन्स की फसल लगभग 50 से 55 दिन पर पहली तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है।


इन्हे भी पढ़ो :- बाकला या बकलोरी फली की खेती एवं किस्म

पत्तागोभी की खेती कर कमाए दुगना मुनाफा

प्याज की खेती करने का आधुनिक तरीका ओर किस्म

अदरक की खेती एवं उन्नत किस्म की जानकारी


"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment