समर्थन मूल्य पर इतना मूँग और उड़द ख़रीदेगी सरकार

रवि समय की फसलों में गेहूं एवं चने की कटाई के बाद बहुत से किसान ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द की खेती करते हैं, जिससे किसानों को अतिरिक्त आय की प्राप्ति होती है किसानों को अधिक बढ़ावा देने के लिए सरकार इन फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य एम.एस.पी पर खरीदती है, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सके और अपनी फसल का उचित दाम मिल सके ।

मध्यप्रदेश में जायद के इस सीजन में भी मूंग एवं उड़द की बड़ी मात्रा में खेती की गई है, जिसके लिए सरकार ने अब इन फसलों की खरीदी के लक्ष्य जारी कर दिए हैं ।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में मूंग एवं उड़द की खरीदी हेतु समीक्षा बैठक की है, जिसमें उन्होंने प्रदेश में उपार्जित मूंग और उड़द के उपयोग के संबंध में जानकारी ली है, इसके साथ ही आगे बोई जाने वाली खरीफ की फसल की तैयारी हेतु भी जानकारी ली है ।

इसे पढे – 5 बेस्ट ट्रैक्टर प्लाऊ जाने इनकी कीमत और खासियत

mung-samarthan-mulya

मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के किसानों द्वारा उगाए गए मूंग एवं उड़द की खरीदी के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है, जो कि मंजूर कर लिया गया है, अब मध्यप्रदेश में उसी के अनुसार मूंग और उड़द फसलों की खरीदी की जा सकेगी ।

इतनी मात्र मे होगी मूँग एवं उड़द की MSP पर खरीद

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में जायद मूंग तथा उड़द की खरीदी के लिए केंद्र सरकार के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है । केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश में मूंग तथा उड़द की खरीदी का लक्ष्य जारी कर दिया है ।

मध्यप्रदेश में सत्र 2022–23 में 4 लाख 03 हजार मेट्रिक टन मूंग और 27 हजार टन उड़द के प्रस्तावित उपार्जन से संबंधित प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था । जिसमें केंद्र सरकार ने मूंग के लिए 2 लाख 25 हजार 525 मीट्रिक टन और उड़द के लिए 21 हजार 400 मीट्रिक टन का उपार्जन लक्ष्य दिया है।

पिछले वर्ष कितनी मूँग खरीदी गई थी ?

मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष 2020–21 में राज्य के किसानों से मूँग एवं उड़द की खरीदी समर्थन मूल्य पर की थी। जिसमें प्रदेश में पिछले वर्ष 4 लाख 39 हजार 563 मीट्रिक टन मूंग की खरीदी 301 केन्द्रों से की गई थी।

राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार के लक्ष्य से तीन गुना अधिक खरीदी की थी जिसमें कुल 1 लाख 85 हजार किसानों से मूंग की खरीद की गई थी । 

मूँग एवं उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP 

केंद्र सरकार के द्वारा प्रत्येक वर्ष रबी एवं खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जाता है । इसी मूल्य पर केंद्र सरकार की एजेंसियों के माध्यम से विभिन्न राज्यों के किसानों से फसलों का उपार्जन किया जाता है।

सरकार द्वारा पूर्व में घोषित मूँग एवं उड़द के समर्थन मूल्य पर ही गर्मी (जायद) सीजन की मूँग एवं उड़द की खरीदी की जाएगी जो मूंग के लिए 7,275 रूपये प्रति क्विंटल तथा उड़द के लिए 6,300 रूपये प्रति क्विंटल है ।

इन्हे भी पढे – कृषि यंत्र अनुदान हेतु इस दिन होगी लिस्ट जारी

mp-mandi-bhav-whatsapp-group

"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment

Home Google News Mandi Bhav Join Group Web Stories