क्या आप जानना चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड (Aadhar Card) से कितने SIM कार्ड चालू हैं? तो आज हम आपको इस विषय में सरल हिंदी भाषा में जानकारी देने वाले हैं।इस लेख में हम आपको यह बताएँगे कि आपके आधार कार्ड से कितने SIM कार्ड चल रहे हैं। अर्थात्, आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं। और इन सिम कार्डों के बारे में कैसे पता करें, इसकी जानकारी इस लेख में उपलब्ध होगी।
आजकल हर किसी के पास मोबाइल होता है और उसमें सिम कार्ड (SIM card) लगा होता है। यह इसलिए है कि बिना सिम कार्ड के हम किसी को फोन नहीं कर सकते और न ही हम अपने मोबाइल का इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे पढे –बैंक खाता डीवीटी से लिंक है या नहीं है कैसे पता करेंगे ?
E-SIM की सुविधा
आजकल हमें E-SIM की सुविधा भी मिलती है, लेकिन इसके लिए भी हमें अपने आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। अगर हमें सिम कार्ड (SIM card) अपने मोबाइल में लगानी होती है, तो उसको हमें खरीदने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
दोस्तों, कई बार ऐसा होता है कि हमें अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) की जरूरत बहुत सी जगहों पर पड़ती है, जैसे स्कूल, कॉलेज, ऑफिस या किसी भी सरकारी या निजी कार्य में। ऐसे में, हम अपना मूल आधार कार्ड नहीं देते हैं, लेकिन उसकी फोटो कॉपी प्रदान करते हैं।
इसी तरह हम बहुत सारी जगहों पर ऐसा करते हैं। कई बार हमारे दस्तावेज़ किसी ग़लत हाथ में लग जाते हैं और फिर कोई उनका ग़लत इस्तेमाल कर सकता है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे जांचें कि आपके आधार कार्ड (Aadhar Card) से कितने सिम कार्ड चल रहे हैं। तो चलिए आगे बढ़ते हैं।
ऑनलाइन चेक करें, Aadhar Card से कितने SIM चालू है।
आपके Aadhar Card से कितने SIM चालू है ये पता करने के लिए निचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करें।
- आपको सबसे पहले इस वेबसाइट tafcop.dgtelecom.gov.in पर चेले जाना है।
- वेबसाइट में जाने बाद जहाँ पर Enter Your Mobile Number लिखा है, वहां पर अपना मोबाइल नंबर डालना है
- उसके बाद आप को Enter Captcha Code दल देना है और Validate Captcha पर Click कर देना है
- मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा प्राप्त हुवा OTP को Enter करे और “Login” ऑप्शन पर क्लीक कर दें।
जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
आपके मोबाइल नंबर से जितने भी SIM कार्ड एक्टिव हैं, उनकी लिस्ट आपको दिखाई जाएगी। अब यहाँ पर अगर आपको एसा लगता है की, कोई नंबर आपका नहीं है तो आप उसको बंद करवा सकते हैं।
दूसरा नंबर बंद केसे करे
आप अपने लिंक किए हुए नंबर को हटवाने के लिए “This is not my number” जैसी शिकायत दर्ज करके अपनी अनुरोध कर सकते हैं। इसके बाद, आपकी रिक्वेस्ट को समीक्षा करने के बाद वह नंबर आपके नंबर से अनलिंक कर दिया जाएगा।
बिना आधार कार्ड (Aadhar Card) के मोबाइल सिम एक्टिवेट नहीं हो सकता है। अब अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं, तो आप आसानी से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कभी-कभी होता है कि हमारे आधार कार्ड से कई सिम कार्ड एक्टिव हो जाते हैं, और हमें इसकी जानकारी भी नहीं होती है। अब आप आधार नंबर से आपके एक्टिव सिम कार्डों (SIM card) की संख्या आसानी से जान सकते हैं। जैसा कि हमने आपको पहले बताया था।
इसे पढे –टॉप 5 सरकारी ऐप – Top 5 Government Apps
सिम का गलत इस्तेमाल हो सकता है।
आपके आधार से जुड़ी हुई कोई सिम किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग जाने से वह गलत इस्तेमाल कर सकता है। इसलिए आपको यह पता होना चाहिए कि आपके आधार कार्ड (Aadhar Card) से कौन-कौन से नंबर चालू हैं।
आमतौर पर लोग मोबाइल फोन खोने के बाद नया सिम जारी कर लेते हैं। वे पुराने सिम का ध्यान नहीं रखते, और अगर आपका पुराना सिम आपके आधार नंबर से लिंक है और उससे कोई गलत काम होता है, तो यह आपके लिए परेशानी उत्पन्न कर सकता है।
ऐसी स्थिति में, आपको पुलिस जांच या पूछताछ के दायरे में भी आ सकता है। इसलिए आपके लिए महत्वपूर्ण है कि आप एक बार जांचें कि आपके आधार से कितनी मोबाइल सिम लिंक हैं और आप उनमें से जिस सिम का उपयोग नहीं कर रहे हैं, उसे डिस्कंटीन्यू कर दें।
अपने मोबाइल नंबर को Aadhar card से लिंक केसे करें।
अपने मोबाइल नंबर से आप आधार कार्ड (Aadhaar Card) को लिंक कर सकते हैं। आधार कार्ड पर जुड़े मोबाइल सिम की संख्या जानने के लिए, सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को आधार से लिंक करना होगा। इसके लिए, UIDAI की वेबसाइट पर जाइए और “Get Aadhaar” विकल्प का चयन करें और “Download Aadhar” पर क्लिक करें।
वहां पर “View more” पर क्लिक करने के बाद, “Aadhaar online services” खुलेगा, इसके बाद “Aadhaar authentication history” पर जाइए और कैप्चा भरें। यहां आपसे मोबाइल OTP वेरिफिकेशन करने का अनुरोध किया जाएगा। इसे वेरिफाई करने के बाद आपके स्क्रीन पर आधार से जुड़ी सभी जानकारी दिखाई जाएगी।
आधार कार्ड से जुड़ा हुआ TRAI का नया नियम है।
इस नियम के अनुसार, एक आधार कार्ड से अधिकतम 9 सिम कार्ड खरीदे जा सकते हैं। लेकिन सभी सिम कार्ड एक ही ऑपरेटर के नहीं हो सकते हैं।
एक ऑपरेटर के अधिकतम 6 सिम कार्ड खरीदे जा सकते हैं। बाकी 3 सिम कार्ड को अन्य ऑपरेटर से लेना होगा। उदाहरण के लिए, अगर आपने 6 सिम कार्ड (SIM card) Jio के लिए खरीदे हैं, तो 3 (SIM card) सिम कार्ड Airtel या Vi के लिए लेने होंगे।
इसके अलावा, सभी सिम कार्ड (SIM card)आधार कार्ड से लिंक नहीं होंगे। केवल 1 सिम कार्ड ही आधार से लिंक होगा। अन्य सभी सिम कार्ड आधार से अलग रहेंगे।
इसे पढे –घर बैठे खाद-बीज की दुकान खोलने के लिए कैसे ले लाइसेंस