इंदौर जिले में 1567 किसान गोबर से बने कीटनाशक से करेंगे खेती

फर्टिलाइजर पर आधारित हरित क्रांति से खराब हो रही मिट्टी को सुधारने के लिए सरकार किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित कर रही है । प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की पहल पर तैयार डाटा बेस से पता चला कि – शहरों के आसपास के किसान फर्टिलाइजर आधारित खेती कर रहे हैं, तो ग्रामीण अंचल में पारंपरिक खेती के प्रति रूचि ज्यादा है ।

खरीफ की फसल के लिए चलाए गए अभियान की िस्थति देखें तो इंदौर जिले में अब तक 1567 किसान प्राकृतिक खेती के लिए तैयार हुए हैं । इनका रकबा 3276 एकड़ है, वहीं, झाबुआ में किसानों की संख्या कम है, लेकिन रकबा 9025 एकड़ है । इंदौर के लिए तय किया गया है, कि – प्रत्येक गांव में 5 किसान इस खेती को अपनाकर प्रेरक का काम करें, ताकि रबी के लिए रकबा बढ़ाया जा सके ।

आय बढ़ाने के लिए किसान उत्पादन और रकबा दोनों बढ़ा रहे हैं, लेकिन अंधाधुंध कीटनाशक व खाद का उपयोग मिट्टी को सख्त बनाकर बंजर कर रहा है । वैज्ञानिकों की सिफारिश पर सरकारों ने जैविक खेती पर जोर देना शुरू किया है । हालांकि ज्यादा उत्पादन लागत के कारण यह मॉडल लोकप्रिय नहीं हो सका ।

indian cow

अब सरकार ने प्राकृतिक खेती पर फोकस किया है , यह कम लागत वाली पारंपरिक खेती है । इस संबंध में किसानों द्वारा कराए गए रजिस्ट्रेशन में प्रदेश में इंदौर का स्थान 10वां है ।
प्राकृतिक खेती इंदौर संभाग में –

  • आठ जिलों में 40288 एकड़ जमीन खेती के लिए तैयार है ।
  • झाबुआ में सबसे ज्यादा 9025 एकड़ है, किसानों की संख्या 958 है ।
  • बड़वानी व खरगोन में किसानों की संख्या ज्यादा, लेकिन रकबा कम ।
  • उज्जैन संभाग में किसान कम हैं, लेकिन रकबा प्रदेश के कुल रकबे 4,68,576 एकड़ में से 50 फीसदी से ज्यादा है ।
  • 59,073 किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, सबसे ज्यादा मंडला में 4612 किसान करीब 13000 एकड़ में खेती करेंगे ।
gobar-khad

जैविक-प्राकृतिक में अंतर

विशेषज्ञों के अनुसार, जैविक खेती की उत्पादन लागत ज्यादा है, खाद महंगी होती है। प्राकृतिक खेती घरेलू संसाधनों से की जा सकती है । इसके लिए देसी गाय जरूरी है, क्योंकि इसमें गाय के गोबर, गोमूत्र व पत्तियों से बनने वाली खाद व दवाइयों का उपयोग किया जाता है ।

प्राकृतिक खेती से क्या फायदे है ?

  • किसानों को ज्यादा सुविधाएं दी जा सकेंगी ।
  • फसल की गुणवत्ता बढ़ने से लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होगा ।
  • रसायन फ्री अनाज व उत्पाद मिलते हैं ।
  • खेती की लागत कम होती है ।
  • फर्टिलाइजर में कमी से विदेशी मुद्रा की बचत होगी ।

संभाग के हाल

जिला किसान रकबा (एकड़ में)

  • बड़वानी 2130 5094
  • खरगोन 2052 7768
  • इंदौर 1567 3276
  • आलीराजपुर 1389 3312
  • खंडवा 1277 7184
  • झाबुआ 959 9025
  • धार 836 2729
  • बुरहानपुर 684 1899
join-our-whtsapp-group-mkisan

इन्हे भी पढे – किसानों को मुर्रा भैंस खरीदने पर मिलेगी 50% सब्सिडी

Source – Partika News


"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment

Home Google News Mandi Bhav Join Group Web Stories