कस्टम हायरिंग केंद्र सब्सिडी हेतु आवेदन करें

कस्टम हायरिंग केंद्र CHC क्या है ?

कस्टम हायरिंग केंद्र : भारत देश में कृषि बहुत महत्वपूर्ण हैं, और आज के समय में कृषि करने के लिए बहुत से कृषि यंत्र बाजार में उपलब्ध है, जिनकी सहायता से कृषि का कार्य बहुत ही आसान बन जाता है, परंतु यह कृषि यंत्र बहुत महंगे होते हैं, सभी तरह के किसान इन कृषि यंत्रों को नहीं खरीद सकते हैं।

कृषि यंत्रों पर सरकार द्वारा भी सब्सिडी प्रदान करती है, ताकि महंगे कृषि यंत्र किसानों को कम दामों पर उपलब्ध कराए जा सके। अभी सरकार द्वारा कस्टम हायरिंग केंद्र CHC की स्थापना की जा रही है, यहां से किसान कृषि यंत्रों को कम दामों पर किराए से ले जाकर खेती के कार्य कर सकते हैं, और सरकार द्वारा इन ही कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना के लिए अनुदान दिया जा रहा है।

कस्टम हायरिंग केंद्र CHC की स्थापना हेतु आवेदन

मध्य प्रदेश कृषि अभियंत्रिकी संचनालय के द्वारा राज्य के सभी वर्ग एवं सभी जिलों की किसानों हेतु कस्टम हायरिंग केंद्र के लिए लक्ष्य जारी किए गए है।

इसके लिए अंतिम तिथि 12 सितंबर से पहले किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इस योजना में किसानों को अनुदान के साथ बैंक ऋण पर भी अनुदान दिया जाएगा।

इसे पढे – अब 2 घंटे में दिए जाएँगे किसानों को नए ट्रांसफार्मर

इन कृषि यंत्रों की खरीद पर दी जाएगी सब्सिडी

योजना के तहत चयनित किसानों के अनुदान राशि केवल मशीनों/यंत्रों की लागत के आधार पर दी जाएगी। मशीनों/ यंत्रों के रख रखाव, शेड निर्माण एवं आवश्यकता अनुसार भूमि आदि की व्यवस्था आवेदक को स्वयं ही करनी होगी।

एक किसान को एक कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना के लिए –

  • एक ट्रैक्टर, एक प्लाऊ अथवा पॉवर हेरो,
  • एक रोटावेटर, एक कल्टीवेटर अथवा डिस्क हेरो,
  • एक सीड कम फर्टिलाईजर ड्रिल अथवा अन्य ट्रैक्टर चलित बुबाई यंत्र,
  • एक ट्रैक्टर चलित थ्रेशर अथवा स्ट्रॉ रीपर अनिवार्य रूप ख़रीदना होगा।
custom-hiring-center-subsidy

लागत सीमा मे ऐच्छिक रूप से भी कृषि यंत्र ले सकते है

लाभार्थी किसान यदि चाहे तो प्रोजेक्ट की लागत सीमा के अंतर्गत स्थानीय तथा फसल की आवश्यकता अनुसार ऐच्छिक रूप से भी अन्य कृषि यंत्र जैसे:-

  • रेज्ड बेड प्लांटर, जीरो टिलेज सीड ड्रिल,
  • गार्लिक प्लांटर, वेजिटेबल प्लांटर,
  • पोटेटो प्लांटर, शुगरकेन कटर–प्लांटर,
  • मल्टीक्राप प्लांटर, ट्रैक्टर माउन्टेड रीपर,
  • कॉटन पीकर, ट्रैक्टर माउन्टेड स्प्रेयर,
  • पावर स्प्रेयर, एरो ब्लास्टर स्प्रेयर,
  • लेजर लेंड लेवलर, स्ट्रॉ रीपर,
  • सीड ग्रेडर, पावर टिलर, सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर,
  • राईस ट्रांस्प्लांटर, रीपर कम बाइन्डर,
  • पोटेटो डिगर, एक्सियल फ्लो पेडी थ्रेसर,
  • हैप्पी सीडर, रोटरी प्लाऊ

आदि कृषि यंत्र भी खरीद सकता है।

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ

मध्यप्रदेश राज्य के सभी वर्गों एवं सभी ज़िलों के किसान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य में आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है –

  • किसान 1 सितंबर 2022 से 12 सितंबर 2022 के दौरान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन के बाद 14 सितंबर 2022 को दोपहर 12 बजे कम्प्यूटरायज़्ड लाटरी के माध्यम से किसानों का चयन कर सूची जारी की जाएगी।
  • लाटरी सूची को किसान www.chc.mpdage.org पोर्टल पर शाम 4 बजे देख सकते हैं।
  • जिसके बाद 15-16 सितंबर 2022 तक प्रातः 10:30 से शाम 5:30 तक ज़िलेवार आवेदकों के अभिलेखों का सत्यापन एवं बैंक ड्राफ़्ट जमा किए जाने का कार्य किया जायेगा।

कस्टम हायरिंग सेंटर के तहत दिया जाने वाली सब्सिडि

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों को कस्टम हायरिंग केंद्र हेतु आवश्यक ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्रों से सम्बंधित कृषि मशीनों के क्रय की लागत पर आवेदकों (सामान्य , अनुसूचित जाति एवं जनजाति) को 40 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रुपए तक का “क्रेडिट लिंक्ड बैक एंडेड” अनुदान दिया जायेगा।

अनुदान की गणना “सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन योजना” में प्रत्येक यंत्र हेतु दिए गए प्रावधान अनुसार अधिकतम सीमा तक की जाएगी।

इसके अलावा किसानों को एग्रीकल्चर इंफ़्रास्ट्राक्चर फंड योजना को इस योजना के साथ जोड़ा जा सकता है। जिससे लाभार्थी को 3 प्रतिशत की दर से ब्याज अनुदान तथा कोलेटेरल हेतु सीजीटीएमएसई अंतर्गत भारत सरकार की गारंटी प्राप्त होती है। 

क्रेडिट लिंक्ड बैक एंडेड सब्सिडी से तात्पर्य यह है कि – शासन द्वारा अनुदान बैंक को दिया जायेगा। अनुदान का समायोजन हितग्राही द्वारा बैंक के ऋण को पूर्ण रूप से चुकाने के बाद हितग्राही के खाते में किया जायेगा।

इस अनुदान राशि एवं मार्जिन मनी को कुल प्रोजेक्ट राशि से घटाने के उपरांत बची शेष राशि पर ही बैंक द्वारा ब्याज लिया जायेगा। हितग्राही द्वारा बैंक ऋण वापस न करने की स्थिति में (डिफाल्टर घोषित होने पर) अनुदान राशि उसे नहीं दी जाएगी तथा इस राशि को भी ऋण मानते हुए बैंक द्वारा पूरी राशि की वसूली हितग्राही से की जाएगी।  

कस्टम हायरिंग केंद्र के लिए आवेदन कैसे करें ?

मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2022-23 में राज्य के प्रत्येक ज़िले के लिए 7 कस्टम हायरिंग केंद्रों की स्थापना किए जाने के लिए लक्ष्य रखे गए हैं, योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन इस वर्ष के लिए ही वैद्य रहेंगे।

प्रत्येक आवेदक को आवेदन हेतु धरोहर राशि 10000/- रुपए का बैंक ड्राफ़्ट के रूप में अपने संभाग के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाना होगा।

ऑनलाइन आवेदन के साथ धरोहर राशि के बैंक ड्राफ़्ट की स्कैन प्रति अपलोड की जाना होगी। बैंक ड्राफ़्ट की मूल प्रति अभिलेखों के सत्यापन के समय सम्बंधित कार्यालय में जमा करायी जानी अनिवार्य होगी।

कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापना हेतु आवश्यक दस्तावेज

अभिलेखों का सत्यापन आवेदक द्वारा आवेदित ज़िले से सम्बंधित कृषि कार्यालय में दिनांक 15-16 सितम्बर 2022 के दिन प्रातः 10:30 से शाम 5:30 बजे तक किया जायेगा।

किसानों को सत्यापन के दौरान आवेदक को ऑनलाइन आवेदन के समय अपलोड किए गए मूल बैंक ड्राफ़्ट को कार्यालय में जमा करना होगा।

इसके साथ ही आवेदन के साथ प्रस्तुत किए गए मूल अभिलेखों जैसे

  • आवेदक का फोटो,
  • आवेदक का पहचान पत्र,
  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण-पत्र अथवा हाई स्कूल अंकसूची,
  • जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आवेदकों हेतु),
  • निवास प्रमाण पत्र  (मतदाता परिचय पत्र अथवा आधार कार्ड) अथवा ऋण पुस्तिका सत्यापन हेतु प्रस्तुत किए जाने होंगे।

नोट – अभिलेख परीक्षण न कराने अथवा मूल बैंक ड्राफ़्ट जमा न कराए जाने की स्थिति में आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।

यह किसान कर सकते हैं आवेदन

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अभी राज्य के प्रत्येक ज़िलों में 7 कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित किए जाने का लक्ष्य जारी किए गया है। लक्ष्य के विरुद्ध कुल 364 कस्टम हायरिंग केंद्रों की स्थापना की जानी है। जिसमें –

  • सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के 242, अनुसूचित जन जाति- 70 तथा
  • अनुसूचित जनजाति-52 के लक्ष्य रखे गए हैं।

योजना के तहत एक गाँव के एक परिवार में केवल एक ही कस्टम हायरिंग केंद्र दिए जाने का प्रावधान है, अतः जिन गाँव में पहले से कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना की जा चुकी है, वहाँ के किसान आवेदन न करें।

योजना के तहत व्यक्तिगत श्रेणी के आवेदकों की उम्र दिनांक 1 सितंबर 2022 को 18 वर्ष से कम एवं एवं 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

कस्टम हायरिंग सेंटर अनुदान के लिए आवेदन कहाँ करें?

शासन द्वारा राज्य के किसानों से कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना के लिए ऑनलाइन आवेदन कृषि अभियांत्रिकी संचानालय द्वारा आमंत्रित किए गए हैं।

राज्य के सभी वर्गों के किसान 1 सितंबर 2022 से 12 सितंबर 2022 के दौरान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक किसान https://chc.mpdage.org पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने ज़िले या संभागीय कृषि यंत्री के कार्यालय में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। 

join-mkisan-mandi-bhav-whatsapp-group

मूंग खरीदी SMS की जानकारी Mp E uparjan पोर्टल पर देखे

मध्यप्रदेश में बढ़ाई जा सकती है मूंग खरीद की लिमिट


"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment

Home Google News Mandi Bhav Join Group Web Stories