कृषि यंत्र सब्सिडी लिस्ट आ गयी है देखे अपना नाम

कृषि यंत्र सब्सिडी हेतु किसान लिस्ट

कृषि यंत्र सब्सिडी लिस्ट : इस वित्त वर्ष में विभिन्न योजनाओं के तहत आवंटित बजट के तहत किसानों को सब्सिडी पर विभिन्न प्रकार के कृषि सिंचाई यंत्र अनुदान पर उपलब्ध कराने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों से आवेदन माँगे थे।

जिसके तहत राज्य के इच्छुक किसान आवेदन कर चुके हैं, मध्यप्रदेश के कृषि विभाग द्वारा ज़िलेवार किसानों का चयन लॉटरी के माध्यम से कर लिया गया है, जिन किसानों ने इन योजनाओं के तहत आवेदन किया था।

बीते दिनों मध्य प्रदेश कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2022-2023 हेतु राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के विभिन्न घटकों के तहत ज़िलेवार सिंचाई यंत्रों के लिए लक्ष्य जारी किए गए थे ।

इन लक्ष्यों के विरुद्ध सिंचाई उपकरणों हेतु दिनांक 27 जुलाई 2022 से 4 अगस्त 2022 तक पोर्टल पर किसानों से आवेदन माँगे गए थे।

प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी ऑनलाइन सम्पादित 05 अगस्त 2022 को कर दी गई है, आवेदक किसान इस लिस्ट में अपना नाम देखकर आगे की कार्यवाही कर सकते हैं।

प्रो ट्रे तकनीक से उगाएं फल और सब्जियां कमाए अधिक मुनाफा

सिंचाई यंत्रों के लिए माँगे गए थे आवेदन 

मध्य प्रदेश कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के विभिन्न घटकों के तहत निम्न सिंचाई उपकरणों के लिए आवेदन माँगे थे :-

  • स्प्रिंकलर सेट 
  • पाईप लाईन सेट 
  • पम्प सेट (डीजल/विद्युत) 
  • रेनगन सिस्टम

इतना मिलेगा अनुदान (Subsidy)

राज्य में किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत अलग-अलग वर्ग के किसानों को अलग-अलग सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है ।

जहां सरकार द्वारा किसानों स्प्रिंक्लर सेट एवं रेनगन पर अधिकतम 55 % तक की सब्सिडी एवं अन्य सिंचाई उपकरणों पर 50% तक की सब्सिडी दी जाती है। 

किसान जो भी कृषि सिंचाई यंत्र लेना चाहते हैं वह कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर सिंचाई यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं।

इन किसानो को भी मिलेंगे कृषि यंत्र

अलग-अलग ज़िले एवं किसान वर्ग के अनुसार यह कम्प्यूटरीकृत लॉटरी निकाली गई है, इस लिस्ट में लक्ष्य से अधिक किसानों का नाम है, जिसमें यदि चयनित किसान यंत्र नहीं लेते हैं, तो वह यंत्र लेने का मौका अन्य किसानों को दिया जायेगा ।

उदहारण के लिए यदि – किसी जिले में 10 किसानों को पम्प सेट Alloted है, तो उसके अलावा 15 अन्य किसान हैं, जो वेटिंग (Waiting) में है, अर्थात इन किसानों को पम्प सेट एवं अन्य सिंचाई यंत्र तब ही दिया जायेगा जब ऊपर के चयनित किसान किसी कारण से सिंचाई यंत्र नहीं लेते हैं।

सब्सिडी के लिए चुने गए किसान लिस्ट कैसे देखें ?

लिस्ट देखने के लिए नीचे लिंक दी गई है उसके माध्यम से आप लिस्ट देख सकते है, इसके अतिरिक्त किसान सीधे ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर भी यह लिस्ट देख सकते हैं ।

किसान भाई इस लिंक को जैसे ही खोलेंगे वैसे ही कृषि अभियांत्रिकी के पोर्टल e-कृषि यंत्र अनुदान पर प्राथमिकता सूचि देखने के लिए पेज खुल जाएगा ।

pipeline-sets-pump-sets-and-sprinkler-sets-on-subsidy

ऊपर दिखये अनुसार किसान अपनी सभी जानकारी भरे फिर नीचे दिये गए बटन को दबाए –

इसके बाद आप अपने जिले की कृषि यंत्र सब्सिडी लिस्ट देख सकते है –

krishi-yantra-subsidy-list

याद रहे अभी जो किसान सूची जारी की गई है वह “कृषि कल्याण तथा कृषि विभाग” द्वारा 5 अगस्त 2022-23 के लिए जारी की गई है ।

किसान अधिक जानकारी के लिए जिला कृषि विभाग अथवा कृषि अभियांत्रिकी संचनालय में संपर्क कर सकते हैं ।

सब्सिडी हेतु किसान लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें

yellow-mosaic-disease-in-soybean-crop

MP Kisan App – किसान 15 अगस्त तक दे फसल की जानकारी


"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment

Enter Your Mobile Number

We'll send you a 6-digit code to verify

+91

Verify Your Phone

Enter code sent to . Change

One Last Step!

Please tell us your name

Welcome, !

Let's set up your profile.

Tell us about yourself