इसमें पौधों को सिर्फ पानी और जरूरी पोषक तत्व की मदद से ही उगाया जाता है, जिसमें पौधों के लिए जरूरी तत्व को घुलनशील रूप में पौधों तक पहुंचाया जाता है ।
हाइड्रोपोनिक खेती के द्वारा कई प्रकार की पोस्टिक पत्तेदार सब्जियों की खेती की जा सकती है, जैसे कि – मिर्च, टमाटर शिमला मिर्च, स्ट्रॉबेरी, फ्रेंच बींस आदि।
इसमें पौधों को लगाने के लिए एक विशेष प्रकार का बेड निर्मित किया जाता है, और इनकी एक के ऊपर एक कई परतें होती है
हाइड्रोपोनिक खेती लगभग 25 हजार से 1 लाख रुपए की लागत से शुरू की जा सकती है, और अच्छा मुनाफा लिया जा सकता है ।
कई राज्य की सरकारें तेजी से हाइड्रोपोनिक खेती को बढ़ावा दे रही है, इससे घरेलू छत पर पोधे उगा सकते है।