फूलों को अच्छी तरह से सुखाकर उनसे अगरबत्ती बनाई जाती है, इसे बाजार में बेच ठीक ठाक मुनाफा कमा सकते हैं।
फूलों का रस निकालकर इससे सुगंधित इत्र बनाए जाते है, फिर इससे अच्छे परफ्यूम बनाए जाते है, जिन्हे बाजार मे बेच जाता है।
कई फूलों में औषधीय गुण पाए जाते हैं, बड़ी-बड़ी कंपनियां किसानों से फूल खरीदकर इनका उपयोग दवा बनाने में करती हैं।
फूलों का उपयोग सजावटी सामानों को बनाने में भी किया जाता है, इसकी पत्तियों से आप कलाकृतियां बना सकते हैं।
फूलों का उपयोग शादियों मे सजावट के लिए किया जाता है, आप डेकोरैशन का काम शुरू कर सकते है।
बुखार, चर्म रोग, गले में खराश और खांसी और जिगर स्वास्थ्य जैसी समस्या मे कमल फूल का बहुत उपयोगी है।
बदबूदार सांस को दूर करने मे कमाल के फूल का उपयोग किया जाता है, इससे दबाई भी बनाई जाती है।