WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कृषि यंत्र अनुदान हेतु इस दिन होगी लिस्ट जारी

कृषि यंत्र अनुदान हेतु किसान लिस्ट – Subsidy List

किसानों को खुशहाल व समृद्ध बनाने के लिए समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, इन दिनो खेती में किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए योजना चलाई जा रही हैं, इस हेतु राज्य सरकार द्वारा पात्र किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए लक्ष्य जारी किए गए है, जिसके लिए किसान आवेदन कर सकते हैं, और इसके बाद चुने गए किसानों को कृषि यंत्र पर सब्सिडी प्रदान कर दी जाएगी ।

कब तक आवेदन केआर सकते है ?

अभी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बुवाई के लिए कृषि यंत्रों पर अनुदान प्रदान किए जा रहे थे, जिसके लिए किसान अंतिम दिनांक से पहले तक आवेदन कर सकते थे, आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जून थी । सामान्यतः आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा चुने गए किसानों की लिस्ट जारी कर दी जाती है।

परंतु इन दिनों राज्य में पंचायत चुनाव के कारण 28 मई के दिन से ही आचार संहिता लागू कर दी गई है, इस स्थिति में कृषि अभियांत्रिकी संचनालय द्वारा लॉटरी जारी नहीं की जा सकती है, जिससे चुने गए किसानों की लिस्ट आने में समय लगेगा।

kisan-subsidy

इन कृषि यंत्र पर मिल रही सब्सिडी

प्रदेश के सभी जिलों में अलग-अलग किसान वर्गों के अनुसार कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्र पर अनुदान हेतु लक्ष्य जारी किए गए थे। और इन यंत्रों पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए पात्र किसान 25 मई से लेकर 6 जून 2022 तक आवेदन कर सकते थे।

इन यंत्रो पर दी जा रही है, सब्सिडी –

  1. रिवर्सिबल प्लाऊ 
  2. सीड ड्रिल 
  3. रोटावेटर 
  4. सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल 

कब जारी की जाएगी किसानों की सूची

इन दिनों मध्यप्रदेश में पंचायत के चुनाव चल रहे हैं, इस हेतु 28 मई से आचार संहिता प्रदेश में लागू की गई है, चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद आचार संहिता हट जाएगी । उसके बाद इस लॉटरी में आवेदन करने वाले किसानों में से चुने गए किसानों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी, तब इसे किसान मध्य प्रदेश कृषि विभाग की वेबसाइट https://dbt.mpdage.org/Eng_Index.aspx पर जाकर देख सकेंगे ।

अनुमान लगाया जा रहा है, कि – 15 जुलाई के बाद प्रदेश में आचार संहिता समाप्त हो जाएगी, तब आवेदन किए गए किसानों में चुने गए किसानों की लिस्ट (Subsidy List) जारी कर दी जाएगी, अब किसानों को आचार्य संहिता समाप्त होने तक इंतजार करना पड़ेगा ।

join-our-whtsapp-group-mkisan

इन्हे भी पढे – 5 बेस्ट ट्रैक्टर प्लाऊ जाने इनकी कीमत और खासियत

किसान इस तरह पहचानें पशुओं में नमक की कमी


"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment