बढ़ायी गयी मूंग और उड़द की खरीद सीमा

देश में सरकार द्वारा दलहन फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए मूँग एवं उड़द जैसी दलहनी फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा अधिक से अधिक किसानों से मूँग एवं उड़द फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है, ताकि किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिल सके।

इस कड़ी में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने मध्य प्रदेश में किसानों के लिए जायद (गर्मी) सीजन 2021-22 के दौरान मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के अंतर्गत मूंग और उड़द की खरीद की सीमा में वृद्धि कर दी है।

केंद्रीय मंत्री से चर्चा कर लिया गया फैसला

मध्य प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर मध्य प्रदेश के किसानों की समस्याओं पर चर्चा की थी।

जिसके बाद यह फैसला लिया गया है, केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के निर्देश पर मध्य प्रदेश के किसानों के लिए छूट की सीमा को मंजूरी दी गई है

अब 40 क्विंटल मूँग बेच सकेंगे

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने मध्य प्रदेश में किसानों के लिए जायद सीजन 2021-22 के दौरान मूल्य समर्थन योजना के तहत मूंग और उड़द की खरीद की 25 क्विंटल की मौजूदा सीमा को बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रति किसान प्रतिदिन कर दी गई है।

इन किसानो को भेजा जाएगा दूसरा SMS

ऐसे किसान जिनकी 25 क्विंटल की तुलाई हो चुकी है, परंतु जिनके पास अभी पात्रता अनुसार उपार्जन हेतु मात्रा शेष है उनका कृषक के आवेदन पर निर्धारित जानकारी प्राप्त करने पर द्वितीय SMS किया जाएगा।

साथ में उसके शेष स्टाक का भौतिक सत्यापन ज़िला द्वारा किया जायेगा। एसएमएस की वैद्यता सिर्फ 10 दिन के लिए ही होगी।

कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने क्या कहा

इस अवसर पर राज्य के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि – पीएसएस के अंतर्गत मूंग और उड़द की उपज बेचते समय यदि किसानों के पास ग्रीष्मकालीन मूंग की अधिक मात्रा उपलब्ध होती है, तो PSS पंजीकरण दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रति किसान 25 क्विंटल प्रतिदिन की खरीद सीमा होने के कारण उन्हें समस्या का सामना करना पड़ता है।

मूंग एवं उड़द की एक दिन की उपार्जन सीमा को बढ़ाने से बहुत राहत मिलेगी। इससे किसानों का आवागमन एवं ईंधन में होने वाला व्यय और समय दोनों ही बचेंगे। 

इस मूल्य पर ही होगी खरीदी

सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन मूँग एवं उड़द की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही है। विपणन वर्ष 2022-23 के लिए मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7275 रूपए प्रति क्विंटल और उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6300 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित है।

कस्टम हायरिंग केंद्र सब्सिडी हेतु आवेदन करें

देशी गाय के पालन पर सरकारी अनुदान


"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment

Home Google News Mandi Bhav Join Group Web Stories