मध्यप्रदेश के पांच ज़िलों में भारी वर्षा का अलर्ट

11 जुलाई 2023 को इंदौर, मध्यप्रदेश में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी हुई है। मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम संभागों के ज़िलों में अधिकांश स्थानों पर भारी वर्षा हुई है।

जबलपुर, शहडोल, उज्जैन और चंबल संभागों के ज़िलों में कई स्थानों पर भी वर्षा हुई है। रीवा, सागर और ग्वालियर संभागों के ज़िलों में कुछ स्थानों पर भी वर्षा देखी गई है।

इन जिलों मे भारी वर्षा की चेतावनी – Weather Alert

वर्तमान में हरदा, बैतूल और श्योपुरकलां में मध्यम से भारी वर्षा जारी है। बड़वानी, अलीराजपुर, शिवपुरी, कुनो, गुना, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, देवास, आगर, विदिशा, शाजापुर, झाबुआ, अनूपपुर, अमरकंटक, छिंदवाड़ा, पेंच, नर्मदापुरम और पचमढ़ी में मध्यम वर्षा जारी है।

हालांकि, भोपाल, बैरागढ़, रायसेन, साँची, भीमबेटका, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, खरगोन, धार, अशोकनगर, राजगढ़, सागर, सीहोर, बुरहानपुर, इंदौर, खंडवा, ओंकारेश्वर, दतिया, निवाड़ी, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, दमोह, जबलपुर, शहडोल, उमरिया, नरसिंहपुर, डिंडोरी और सिवनी ज़िलों में दोपहर के बाद हल्की होने की संभावना है।

इसे पढे – सीखो कमाओ योजना से युवाओं को मिलेंगे हर महीने 8 हजार रुपए

मौसमी खतरा – MP Weather

मौसम केंद्र ने 12 जुलाई की प्रातः तक मौसम का पूर्वानुमान किया है। इसके अनुसार विदिशा, बैतूल, गुना, छिंदवाड़ा और सिवनी ज़िलों में गरज चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा की ऑरेंज अलर्ट जारी की गई है।

  • रायसेन, सीहोर, भोपाल,
  • राजगढ़, खंडवा, नर्मदापुरम,
  • हरदा, खरगोन, बड़वानी,
  • अलीराजपुर, बुरहानपुर,
  • इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर,
  • अशोकनगर, श्योपुरकलां, शिवपुरी,
  • अनूपपुर, जबलपुर,

मंडला और सागर ज़िलों में भी भारी वर्षा संभावित है।

मौसम अपडेट – Weather Update

इन ज़िलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष ज़िलों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं और वज्रपात की संभावना है। आज 11 जुलाई के नक़्शे में गहरा नीला रंग 60% से अधिक वर्षा, हल्का नीला रंग 20% से अधिक लेकिन 60% से कम वर्षा, हरा रंग -19% से +19% तक सामान्य वर्षा, लाल रंग -20% से -59% वर्षा, पीला रंग -60% से -99% वर्षा और ग्रे रंग -100% अर्थात अवर्षा का संकेत है।

इसे पढे – छोटे किसानों की मदद के लिए बायर और कारगिल कंपनी की साझेदारी

जलकुंभी से बन रही साड़ियां 450 महिलाओं को दे रहे रोजगार


"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment

Home Google News Mandi Bhav Join Group Web Stories