19 जून से कृषि यंत्रो पर सब्सिडी हेतु किसान आवेदन करें

आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे हैं, सरकार की कृषि यंत्र अनुदान योजना (Krishi Yantra Anudan Yojana) के तहत अलग अलग कृषि यंत्रों पर दिए जाने वाले अनुदान के आवेदन के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी।

कृषि यंत्र के लिए आवेदन की तारीख

इस योजना के तहत, आप 19 जून 2024 दोपहर 12 बजे से 26 जून 2024 तक कृषि यंत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।

लॉटरी कब सम्पादित की जाएगी

प्राप्त आवेदनों के आधार पर, 27 जून 2024 को लॉटरी सम्पादित की जाएगी। इच्छुक किसान इस योजना के तहत इन टॉप 6 कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसे पढे – बकरी पालन प्रशिक्षण हेतु 20 जून तक करें आवेदन

डिमांड ड्राफ्ट कैसे बनवाए

कृषि यंत्र अनुदान योजना (Krishi Yantra Anudan Yojana) में आवेदन करते समय, आपको निर्धारित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) लगाना होगा।

यह ड्राफ्ट आपको अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाना होगा। धरोहर राशि के बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

किन जिलों के किसान आवेदन कर सकते है ?

आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री (देखने हेतु क्लिक करें) के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा।

इन कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान

  • रोटावेटर (Rotavator)
  • सीड ड्रिल एवं सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल (Seed Drill and Seed cum Fertilizer Drill)
  • जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल (Zero Till Seed cum Fertilizer Drill)
  • रेज्ड बेड प्लान्टर (Raised Bed Planter)
  • रिजफरो प्लान्टर (Ridge-Furrow Planter)
  • मल्टीक्रॉप प्लान्टर (Multicrop Planter)

कितनी राशि का डिमांड ड्राफ्ट

डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) के लिए निम्नलिखित राशि की आवश्यकता होगी।

  • रोटावेटर (Rotavator) के लिए ₹5000
  • सीड ड्रिल एवं अन्य यंत्रों (Seed Drill and other tools) के लिए ₹2000आवश्यक दस्तावेज:

किन दस्तावेज की जरूरत होगी

  1. डिमांड ड्राफ्ट (Demand Draft)
  2. आधार कार्ड (Aadhar Card)
  3. समग्र आईडी/बीपीएल कार्ड (Samagra ID/BPL Card)
  4. भू-अभिलेख पुस्तिका (Land Record Booklet)
  5. आधार पंजीकृत मोबाईल नम्बर (Aadhar Registered Mobile Number)
  6. ट्रेक्टर RC कार्ड (Tractor RC Card)

इसे पढे – धान बुआई की डायरेक्ट सिडेड राइस तकनीक – Direct Seeded Rice


"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment

Enter Your Mobile Number

We'll send you a 6-digit code to verify

+91

Verify Your Phone

Enter code sent to . Change

One Last Step!

Please tell us your name

Welcome, !

Let's set up your profile.

Tell us about yourself