चना, मसूर एवं सरसों बेचने के लिए किसान करे पंजीयन

किसान पंजीयन – जल्द ही देश के विभिन्न राज्यों में रबी फसलों की कटाई का काम शुरू होने वाला है, जिसको देखते हुए राज्य सरकारों के द्वारा इन फसलों का उपार्जन न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP पर खरीदने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

इस कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में चना, मसूर एवं सरसों खरीदी के लिए किसान पंजीयन शुरू कर दिए हैं।

इस वर्ष मध्य प्रदेश सरकार चने की समर्थन मूल्य पर खरीदी सभी जिलों में, मसूर की 37 जिलों में एवं सरसों की खरीदी 39 जिलों में करेगी।

मध्य प्रदेश में रबी वर्ष 2023 में चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन के लिये पंजीयन की कार्यवाही ई-उपार्जन पोर्टल पर की जा रही है, जो 25 फरवरी 2023 तक चलेगी।

इस दौरान राज्य के किसान ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं।

किसान यहाँ करा सकते हैं पंजीयन

किसान अपनी उपज बेचने के लिए पंजीयन ग्राम पंचायत कार्यालय स्थापित सुविधा केंद्र पर, जनपद पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र पर, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र पर एवं सहकारी समितियों एवं विपणन समितियों एवं संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र पर निःशुल्क करा सकते हैं।

वहीं ऑनलाइन एमपी किसान एप पर एवं शुल्क देकर किसान भाई एमपी ऑनलाइन, कियोस्क, लोक सेवा केंद्र एवं साइबर कैफे से भी पंजीयन करा सकते हैं।

पढे – जाने कैसे हुई मध्य प्रदेश की पहली जैविक शादी

37 जिलों में की जाएगी मसूर की खरीदी

समर्थन मूल्य पर मसूर की खरीदी 37 जिलों

  • राजगढ़, सतना, डिण्डोरी,
  • विदिशा, सागर, रीवा,
  • नरसिंहपुर, दतिया, रायसेन,
  • पन्ना, दमोह, मण्डला,
  • जबलपुर, शाजापुर, अनूपपुर,
  • सिवनी, अशोक नगर,
  • कटनी, मंदसौर, आगर,
  • सीधी, सिंगरौली, सीहोर,
  • छतरपुर, उमरिया, शिवपुरी,
  • शहडोल, होशंगाबाद, भिण्ड,
  • उज्जैन, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़,
  • रतलाम, बैतूल, नीमच,
  • हरदा और धार में की जाएगी।

39 जिलों में की जाएगी MSP पर सरसों की खरीदी

समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीदी प्रदेश के 39 जिलों

  • भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी,
  • मंदसौर, श्योपुरकलां, ग्वालियर,
  • बालाघाट, टीकमगढ़, छतरपुर,
  • नीमच, डिण्डोरी, मण्डला,
  • दतिया, रीवा, सिंगरौली,
  • आगर, गुना, पन्ना,
  • रतलाम, सतना, अशोकनगर,
  • शहडोल, विदिशा, राजगढ़,
  • सिवनी, अनूपपुर, सीधी,
  • जबलपुर, शाजापुर, कटनी,
  • उज्जैन, उमरिया, रायसेन,
  • सागर, होशंगाबाद,
  • दमोह, छिंदवाड़ा, बैतूल और हरदा में की जाएगी।

पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसानों को अनिवार्य रुप से समिति स्तर पर पंजीयन हेतु

  • आधार नंबर,
  • बैंक खाता नंबर,
  • मोबाइल नंबर की जानकारी उपलब्ध करवाना होगा।

किसानों पंजीयन करवाते समय यज जानकारी देनी होगी

  • कृषक का नाम,
  • समग्र आईडी नम्बर,
  • ऋण पुस्तिका,
  • आधार नम्बर,
  • बैंक खाता नम्बर,
  • बैंक का आईएफएससी कोड,
  • मोबाइल नम्बर की सही जानकारी दें ताकि बाद में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

वनाधिकार पट्टाधारी एवं सिकमी किसानों के पास पंजीयन के लिए वनपट्टा तथा सिकमी अनुबंध की प्रति होनी चाहिए।

इस गाय ने 72 लीटर दूध देकर तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड


"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment

Home Google News Mandi Bhav Join Group Web Stories