मध्‍य प्रदेश में सोयाबीन बीज पर मिलेगा 2000 रुपये का अनुदान

मध्य प्रदेश में 15 जून के बाद खरीफ फसलों की बोवनी का काम शुरू हो गया है, परंतु बारिश न होने के कारण अभी सभी किसानो द्वारा सोयाबीन की बूबई नहीं की गयी है। मध्यप्रदेश सरकार ने 25 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज का इंतजाम पहले ही कर लिया है, साथ ही किसानों को सहकारी समिति और बीज संघ के माध्यम से दिए जाने वाले बीजों की दर भी तय कर दी है।

कितनी है बीज दर

सोयाबीन का प्रमाणित बीज 8100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से दिया जाएगा, इस पर 2000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा । इसी तरह सुगंधित धान के बीज की दर 3100 रुपये प्रति क्विंटल और अरहर (तुअर) के बीज की दर 4500 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है । इसके साथ ही सरकार ने किसानों से बीज खरीदने की दर भी तय कर दी है ।

इसे पढे – जुलाई मे इन फसलों की खेती से कमाए अधिक मुनाफा

अपर मुख्य सचिव (कृषि) अजीत केसरी ने बताया कि – किसानों को जो भी बीज नकद में दिया जाएगा, उसे ऋण पुस्तिका में दर्ज करना होगा । बीज संस्थाएं अधिकतम 30 प्रतिशत बीज नकद में बेच सकती हैं । प्रदेश के किसानों को ही बीज वितरण करने पर अनुदान की पात्रता मिलेगी । किसानों को बीज विक्रय करने की दर तय करने के साथ ही पंजीकृत किसानों से प्रमाणित बीज खरीदने की दर भी तय कर दी गई है।

इस दर पर मिलेगा बीज

सोयाबीन का बीज 7500, धान मोटा 2000, धान पतला 2500, मक्का 2000 , मक्का हाइब्रिड 9000 ,तिल 9100, रामतिल 6950, मूंगफली छिलकायुक्त 5600, धान सुगंधित 2600, ज्वार 2500, कोदो 2500 , मूंग 7300, उड़द 6450 और अरहर का प्रति क्विंटल प्रमाणित बीज 6,400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से उपार्जित किया जाएगा।

किसानों के खाते में जमा होगा अनुदान

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि – बीज अनुदान की राशि सीधे किसानों के खाते में जमा कराई जाएगी । किसी भी बीज वितरण संस्था को किसानों को भुगतान करने के लिए अनुदान की राशि नहीं दी जाएगी ।

बीज और फसल पर अनुदान

फसल के बीज दर (प्रति क्विंटल) और उनपर दिये जाने वाला अनुदान (रुपये) –

  • सोयाबीन- 8,100– 2,000
  • तिल- 8,800– 4,000
  • रामतिल- 6,600- 4,000
  • मूंगफली- 4,200- 4,000
  • ज्वार- 2,800- 3,000
  • कोदो- 2,500- 3,000
  • कुटकी- 4,500- 5,000
  • मूंग- 5,400- 5,000
  • उड़द- 4,500- 5,000
  • अरहर- 4,500- 5,000
  • धान सुगंधित- 4,100- 1,000
  • धान मोटी- 2,500- 2,000
  • धान पतली-3,000- 2,000
  • मक्‍का-1,600- 3,000
  • मक्‍का हाइब्रिड-8,700- 3,000

जैविक बीज की दर रुपये में (प्रति क्विंटल व अनुदान)

  • धान-3,600– 2,000
  • मक्का- 2,100– 3,000
  • कोदो- 4,650– 3,000
  • कुटकी- 4,650– 3,000
  • अरहर- 4,700– 5,000

इन्हे भी पढे – किसानों के समूह से ग्रेडिंग और पैकेजिंग यूनिट लगवाएगी सरकार


"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment

Enter Your Mobile Number

We'll send you a 6-digit code to verify

+91

Verify Your Phone

Enter code sent to . Change

One Last Step!

Please tell us your name

Welcome, !

Let's set up your profile.

Tell us about yourself