WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस मंडी मे 4 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिका पूर्णा गेहूं

रतलाम मंडी मे 4 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिका पूर्णा गेहूं मोटा दाना व चमक होने से लगी अच्छी बोली बना रिकॉर्ड इसी साल इसके पहले गेहूं के अधिकतम भाव 3,200 रुपए प्रति क्विंटल रहे।

अनाज मंडी में पूर्णा गेहूं की बोली 4 हजार रुपए प्रति क्विंटल लगी, यह अब तक के रिकॉर्ड भाव हैं। इसके पहले आज तक यह गेहूं इस भाव नहीं बिका है।

मंडी में यह गेहूं ढिकवा के किसान भूरेलाल लेकर आए थे। नीलामी के दौरान अरमानिय एग्रो के पंकज जैन ने इस गेहूं की सबसे ज्यादा बोली लगाई। मंडी के इतिहास में यह पहला मौका है जब गेहूं इतना महंगा बिका है। 54 क्विंटल गेहूं की खरीदी इस भाव पर हुई है।

इसलिए इतना महंगा बिका

व्यापारी पंकज जैन ने बताया यह गेहूं शरबती से चमकीला है। वहीं इसका दाना भी मोटा है। बेहतरीन क्वालिटी का होने से इस भाव पर बोली लगाई गई है। मंडी के इतिहास में इसके पहले कभी यह गेहूं इस भाव नहीं बिका है।

आमतौर पर यह गेहूं 2500 से 2600 रुपए की रेंज में बिकता है। वहीं इसके पहले इसकी सर्वाधिक बोली 3200 रुपए लगी है। जो इसी ‘साल लगी थी। एक सप्ताह पहले यह बोली लगी थी। लेकिन पहली बार यह इतना महंगा बिका है।

इसे पढे – खुरपका एवं मुँहपका रोग के लक्षण, बचाव एवं उपचार

मंडी में नीलामी के बाद रखा गेहूं ।

570 ट्रॉली गेहूं की नीलामी नहीं हुई, अब मंगलवार को होगी

चार दिन की छुट्टी के बाद अनाज मंडी सोमवार से खुली। मंडी में 1,040 ट्रॉली गेहूं की आवक रही। नीलामी सुबह तय समय पर शुरू हो गई थी। लेकिन शाम तक 470 ट्रॉली गेहूं की नीलामी ही हो पाई। शेष 570 ट्रॉली गेहूं नीलामी से बच गया। इन सभी की नीलामी अब मंगलवार को होगी।

मंडी प्रभारी राजेंद्र व्यास ने बताया गेहूं की जो ट्रॉलियां बच गई हैं। उनकी नंबरिंग की गई है। मंगलवार को सबसे पहले इनकी नीलामी की जाएगी। इसके बाद अन्य गेहूं की ट्रॉलियों की नीलामी की जाएगी। इधर रात तक गेहूं की ट्रॉलियों की आवक रही।

इसे पढे – खेती की झूम पद्धति क्या है, इसके फायदे और नुकसान ?


"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment