खरबूज़ की खेती मैं ध्यान रखने वाली विशेष बाते

बुआई का समय ?

खरबूज की बुआई जायद में 1 फ़रवरी से 20 मार्च के बीच होता है, खरबूज की फसल को पकने मे 75 से 95 दिन का समय लगता है। 

खरबूज की खेती की तैयारी

बुवाई से 15 दिन पहले 1 एकड़ खेत में 10 टन गोबर की खाद डालकर खेत की 1 जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से तथा 2 से 3 जुताईयां करे।  

खरबूज की उन्नत किस्में कौन सी है ?

पूसा शरबती ,पूसा मधुरस ,पूसा रसराज ,हिसार मधुर ,दुर्गापुरा मधु आदी। 

खरबूज़ की खेती मे बीज की मात्रा 

खरबूज की 1 एकड़ फसल तैयार करने के लिए 400 से 500 ग्राम बीज की आवश्यकता होती है।  

खरबूज बुआई कैसे करे विधि ?

खरबूज की फसल बुवाई के समय किस्म के आधार पर 3-4 मीटर चौड़े बैड तैयार करें। बैड पर प्रत्येक क्यारी में दो बीज बोयें और क्यारियों में 60 सें.मी. का फासला रखें। 

फसल की तुड़ाई कब करे ?

खरबूज की तुड़ाई किस्मो के अनुसार 70 से 80 दिन पर शुरू हो जाती है। 

मार्च के महीने मे इन सब्जियों की खेती से होगा अच्छा मुनाफा