महोगनी के पौधे 12 से 14 वर्ष में पूर्ण रूप से विकसित होकर पेड़ बन जाते है, इसकी खेती कर आप मोटी कमाई कर सकते है।
महोगनी के पेड़ के विकास के लिए अच्छी जल निकासी और सामान्य PH वाली उपजाऊ, मिट्टी उपयुक्त होती है।
इसकी लकड़ियां बहुत मजबूत होती है, जल्दी खराब नहीं होती हैं और इनकी आयु भी सालों तक की होती है इसी कारण से यह कीमती है।
महोगनी की लकड़ियां फर्नीचर, जहाज, गहने, प्लाईवुड, सजावट और मूर्तियां बनाने में उपयोग मे लाई जाती है।
इसके तेल का इस्तेमाल साबुन, पेंट और दवाइयां बनाने में किया जाता है, साथ ही कई रोगों से बचाव के लिए भी किया जाता है।
महोगनी पेड़ के बीज की बाजार में कीमत एक हजार रुपये प्रति किलो तक होती है।
यह एक औषधीय पौधा भी है, इस पेड़ की लकड़ी बाजार में 2500 से 23000 रुपये प्रति क्यूबिक फीट थोक के भाव से बिकती है।