छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi) चलाई जा रही है। ये योजना पूरे देश में चलायी जा रही है, जिसके तहत कम जमीन वाले किसानों को हर साल 2-2 हजार रुपये की 3 किस्तों में 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।
वही पर कुछ राज्य सरकारें अपने स्तर पर भी किसानों को आर्थिक मदद देती है, इसी कड़ी में मध्य प्रदेश का नाम भी शामिल है।
किसान कल्याण योजना से भी मिलता है अनुदान
यहां किसानों के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (Kisan Kalyan Yojana) चलाई जा रही है, जिसके तहत हर साल 4,000 रुपये का अनुदान मिलता है।
इस योजना से जुड़ने की पात्रता भी पीएम किसान से मिलती जुलती है, इसलिये जो भी किसान पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के 6,000 रुपये का लाभ ले रहे हैं, और मध्य प्रदेश के ही निवासी हैं, वो मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ ले सकते हैं।
इस योजना से जुड़ने के लिए इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
इस पढे – मध्य प्रदेश में किसान स्वयं चुन सकेंगे धान उपार्जन केन्द्र
किन किसानों को मिलेगा फायदा
- मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए किसान को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिये।
- किसान के पास खुद की खेती योग्य जमीन होनी चाहिये।
- राज्य के छोटे – सीमांत किसानों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
- पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन (pm kisan samman nidhi registration) है, तब भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ ले सकते हैं।
किन दस्तावेज की जरूरत होगी
किसान को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए…
- आवेदन के पास PM Kisan की पात्रता हो।
- आवेदक किसान का आधार कार्ड
- किसान की बैंक पासबुक की एक कॉपी
- किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- खेत का खसरा नंबर – खतौनी की कॉपी
कहाँ और कैसे करें आवेदन
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में आवेदन करने के लिए ऑफिशियल साइट http://saara.mp.gov.in/ पर जाना होगा उसके बाद ये स्टेप्स को फॉलो करे….
- यहाँ जाने के बाद मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना Dashboard के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के विकल्प को चुनें।
- यह चुनने के बाद अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर सर्च करें।
- अब MKKY का आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- इस फॉर्म को ठीक प्रकार से भरें और दस्तावेजों को अटैच करके सब्मिट कर दें।
- इस तरह पीएम किसान के 6,000 के साथ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से 4,000 रुपये की सहायता भी ले सकते हैं।
पढे – कड़कनाथ मुर्गे पालन के लिए सरकारी सहायता