मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह विश्वास दिलाते हुए कहा की मध्यप्रदेश में कहीं भी अघोषित बिजली कटौती नहीं हो रही है, और यदि कहीं बिजली गुल हुई भी तो 10 मिनट में वापस आ जाती है।
ऊर्जा मंत्री ने क्या कहा ?
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मंडला जाने से पहले अल्प प्रवास पर जबलपुर में रुके ऊर्जा मंत्री ने कहा की मध्यप्रदेश वह राज्य है, जो कि किसानों के साथ-साथ घरेलू उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी दे रहा है।
सिर्फ 8 पैसे मे प्रदान करते है बिजली
ऊर्जा मंत्री का कहना है कि – किसानों को अगर हम 1 रुपए की बिजली देते हैं, तो उनसे सिर्फ 8 पैसे लेते हैं।
इसी तरह घरेलू उपभोक्ताओं को भी साढ़े पांच हजार करोड़ की सब्सिडी दी जा रही है।
21 हजार करोड़ से अधिक सब्सिडी
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि – मध्यप्रदेश में किसान और घरेलू उपभोक्ताओं को आज हम 21 हजार करोड़ से अधिक सब्सिडी दे रहे हैं।
अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी
प्रदेश में अघोषित बिजली को लेकर ऊर्जा मंत्री ने कहा है, कि प्रदेश में जितनी मांग बिजली की है, उतनी आपूर्ति है।
फिर भी अगर कहीं बिजली की अघोषित कटौती हो रही है, तो उस पर तत्काल संज्ञान लिया जाएगा।
उसे न सिर्फ बंद किया जाएगा, बल्कि उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी जो अघोषित बिजली कटौती में लिप्त होंगे।
बिजली चोरी पर क्या बोले मंत्री
हाल ही में बिजली कंपनी के अधिकारियों के घर पर चोरी की बिजली जलने का खुलासा कांग्रेस ने किया था।
इस पर ऊर्जा मंत्री जी ने कहाँ – चाहे बिजली अधिकारी हो या कोई और किसी भी व्यक्ति को चोरी की बिजली जलाने पर पकड़ा जाता है, तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा, उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।
इन्हे भी पढे – खरीफ फसलों के पंजीयन शुरू जाने क्या हे समर्थन मूल्य
Goat Farming -कम निवेश से शुरू करें बकरी पालन