70 महिला किसानों को दिया जा रहा है प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण

10 दिवसीय प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण

उदयनगर जिला देवास चल रहे, प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण में किसानो को कई विषयो पर प्रैक्टिकल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण मे किसानों को पोषण वाटिका में देशी बीज की रोपाई कर जानकारी दी गयी, साथ ही घन जीवामृत का निर्माण के बारे मे भी जानकारी दी गयी l

आपको बता दे की – ये प्रशिक्षण BANK OF INDIA R-SETI DEWAS द्वारा ग्राम मगरादेह की 70 महिला किसानों को दिया जा रहा है l

women-farmers-traning

नि:शुल्क देशी बीज वितरण

कार्यशाला के 6 वे दिन श्री ज्योति किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के देशी बीज बैंक डायरेक्टर व इंदौर जिले के देशी बीज नायक दीपक पटेल ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को नि:शुल्क देशी बीज वितरित किए ताकि देशी बीजों संवर्धन किया जा सके l

किचन गार्डन का प्रैक्टिकल नॉलेज

पोषण वाटिका विशेषज्ञ सुनीता दीदी, सविता दीदी ने प्रशिक्षणार्थियों को पोषण वाटिका बनाकर बताई एवं किचन गार्डन – नर्सरी मैनेजमेंट समझाया l

natural-farming-training-women-farmers

इस वाटिका में हमारे घर की सभी अवश्यकता के फल सब्जियां पूरे वर्ष मिलती रहेगी l प्रशिक्षक डॉक्टर दीपक राय एवम् प्रशिक्षक व प्राकृतिक टीचर दीपक राव ने प्राकृतिक जैविक खेती की विधाओं को किसानों बीच पूरे प्रैक्टिकल तरीके से बताया l

कार्यशाला के दौरान बैंक ऑफ इंडिया से श्री स्वामीनाथ जी, श्री पांडे जी, श्री चेतन सोलंकी जी उपस्थित रहे l

natural-farming-training

जैविक खेती के लिए मिशन

श्री दीप ज्योति जैविक किसान FPO संस्थान द्वारा धरती माता को फिर से जीवंत करने के लिए जैविक जागृति यात्रा, मिशन एक एकड़ जैविक खेती प्रोग्राम, प्राक्रतिक खेती कार्यशाला, प्रशिक्षण अलग स्थानों पर प्रत्येक सप्ताह जारी है I

संस्था का संकल्प है कि – अन्न पैदा करने वाली धरती मां और अन्न खाने वाला दोनो स्वस्थ रहे I धरती माता पुन: उपजाऊ हो किसान समृद्ध बने और उपभोक्ता निरोगी रहे I तभी हम स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते है l

जैविक बाजार विशेषज्ञ राजाराम गोयल के अनुसार आगामी खरीफ सीजन के लिए श्री दीप ज्योति प्राकृतिक खेती मॉडल से किसानों को ट्रेनिग के साथ बीज से बाजार तक पूर्ण सहयोग किया जा रहा हैI

जो किसान साथी संस्था से जुड़कर खेती में एक संतोषजनक लाभ की आशा रखते है, तथा जो उपभोक्ता केमिकल फ्री, मिलावट से मुक्त आहार अपने परिवार को देना चाहते है l वे श्री दीप ज्योति जैविक किसान परिवार से जुड़कर इस पुनीत कार्य में एक दूसरे के सहयोगी बन सकते है l

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे – 9770834465 , 9424099101

ये भी पढे – गेहूं की इस किस्म से 75 क्विंटल प्रति हैक्टेयर का उत्पादन


"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment

Home Google News Mandi Bhav Join Group Web Stories