कैसे शुरू करे गांव में रहकर पशुचारा बनाने का बिजनेस

जैसा की आप जानते हैं, भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां आधी से ज्यादा लोगो खेती पर निर्भर करते है, अगर आप गांव में रहकर गाय भैंस से जुड़ा पशुचारा बिजनेस (animal feed business) शुरू कर 12 महीना पैसा कमा सकते हैं, और अपना दैनिक जीवन यापन आराम से कर सकते हैं।

जिन लोगो के पास खेती नहीं होती कोई चारा नई होता पैसे कमाने का वो लोग पशु पालन करके अपना घर चलाते है, आजकल डेयरी उद्योग (dairy industry) काफी तेजी से बढ़ रहा है। शहरों में दूध, दही, मक्खन, घी, की मांग काफी बड़ रही हैं, इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार काफी मदद कर रही हैं।

कैसे शुरू करे पशुचारा बनाने का बिजनेस

पशुचारे का अर्थ है पशुओं को 24 घंटे में खिलाए जाने वाला आहार जिसमें पशु शरीर की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु पोषक तत्व मौजूद रहते हैं।

पशुओं को घास, भूसा, गेहूं की भूसी, अनाज तथा कृषि से बचे अवशेष पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है, पशु चारा बनाने को हम एक बिजनेस के रूप में भी कर सकते हैं, जैसे हम खेत में घास लगाकर और उसे काटकर शहरों में उसे बैच भी सकते हैं, उससे हमें अच्छा मुनाफा मिलता है, हम पशुआहर के लिए खली दाने का भी इस्तमाल करते हैं।

इसे पढे – 30 अप्रैल तक बढ़ाई खरीफ ऋण चुकाने की समय-सीमा

पशु चारा व्यवसाय के लिए लेना होगा लाइसेंस

पशु चारा उद्योग के लिए जब हम कोई फैक्ट्रियां खोलते हैं, तो उसके लिए हमें लाइसेंस तथा अनुमति की आवश्यकता होती है। जब हम पशु चारा व्यवसाय शुरू करते हैं, तो उसके लिए हमें FSSI से लाइसेंस लेना पड़ता है।

एफएसएसएआई का पूरा नाम (FSSI full form) भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण है।

यह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आता है, जहा हमे लाइसेंस की अनुमति लेनी पड़ती है और इसके साथ-साथ पर्यावरण विभाग से एनओसी तथा मशीनों की अलग-अलग अनुमति लेनी पड़ती है इसके साथ ही एमएसएमई (MSME registration) उद्योग में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है।

MSME उद्योग में रजिस्ट्रेशन करवाने से हमे यह फायदे मिलते है :-

  • जैसे बैंकों में लोन मिल जाता है,।
  • इनकम टैक्स के अंदर छूट मिलती है ।
  • बिजली बिल में भी छूट मिलती है ।
  • उद्योग के लिए लाइसेंस लेना पूर्ण रूप से अनिवार्य है।

हर महीने कमा सकते हैं लाखो का मुनाफा

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां कृषि के साथ-साथ हैं पशुपालन में भी बहुत आवश्यक है, जहां लोग पशुपालन करके अपना घर व्यवसाय चलाते है।

पशुपालन से हम हर महीने लाखों का मुनाफा भी कमा सकते हैं, जैसे माना कि हम खेत में कम खर्चे में चारा लगाकर तथा उसे अधिक दाम में बैच कर हम पैसे कमा सकते हैं।

गेहूं खेतों में गेहूं के अलावा जो बचा मटेरियल होता है, उसे हम भूसा बनाकर बैच सकते है, और काफी मुनाफा कमा सकते है और हम ऐसे पशुपालन व्यवसाय को शुरू करने के लिए बैंक से लोन और केंद्र सरकार से सब्सिडी भी ले सकते हैं, हम इस तरह से पशुपालन करके लाखो का मुनाफा कमा सकते हैं।

इसे पढे – कैसे बना भारत सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है ?


"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment

Enter Your Mobile Number

We'll send you a 6-digit code to verify

+91

Verify Your Phone

Enter code sent to . Change

One Last Step!

Please tell us your name

Welcome, !

Let's set up your profile.

Tell us about yourself