आपके घर को एक नया लुक देने के लिए काले गुलाब एक अच्छा तरीका है, और आप इसे अपने घर पर ही उगा सकते हैं, आइए जानते हैं काले गुलाब को घर पर कैसे उगाए इसे उगाने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है…
वैसे तो आपने कई प्रकार के गुलाब देखे हैं, जो की दुकानों पर मिलते हैं, पर काले गुलाब एक ऐसा गुलाब होता है, जो हमें अपनी और आकर्षित करता है।
काला गुलाब कैसे उगाए- Black Rose
वास्तव में इस रंग का कोई गुलाब होता ही नहीं है, वैज्ञानिकों का भी कहना है कि यह सिर्फ किसी फूल के अत्यधिक गहरे रंग के कारण यह काला दिखाई देता है।
परंतु यह किसी भी प्रकार से काला नहीं होता है, पर आप इसे अपने घर पर बहुत ही आसान तरीके से और कई पोषक तत्वों के साथ उगा सकते हैं।
इसे पढे – केंचुआ खाद का बिजनेस गाँव मे ऐसे शुरू करें
काले गुलाब की खेती – (Black Rose Farming)
अपने काले गुलाब के बगीचे को शुरू करने के लिए हमें सबसे पहले एक निष्क्रिय जड़ वाले गुलाब के तने या पहले से गमले में उगाए गए गुलाब के पौधे को विकसित करना है।
सबसे पहले ऐसी जगह चुने जहां आप के बगीचे में 5 से 6 घंटे धूप आती हो फिर उस जगह पर पर गीली मिट्टी में गुलाब की जड़ों को थोड़ी थोड़ी दूर पर लगा दे ताकि उनकी जड़ों से पानी का निकास होता रहे।
मिट्टी ज्यादा गिली या ज्यादा नमी ना हो
काले गुलाब के कांटों से बचने के लिए अपने हाथों में, दस्तानों का उपयोग करें साथ ही साथ इस बात का ध्यान रहे कि वह मिट्टी ज्यादा गिली या उस मिट्टी में ज्यादा नमी ना हो वरना आप का पौधा खराब हो सकता है।
यदि आपके पास जड़ वाला काले गुलाब का पौधा (Black Rose Plant) है, तो आप उसे रात भर पानी में भिगो ले और यदि आपके पास कंटेनर में कोई गुलाब का पौधा है, तो उसके लिए उसे हमें संकुचित मिट्टी से निकालना होता है।
सप्ताह में दो बार इसमें पानी डालें
अब आप धीरे-धीरे जड़ वाले अपने काले गुलाब के पौधों को एक गमले या कंटेनर में लगा ले तथा सप्ताह में दो बार इसमें पानी डालें।
इस प्रक्रिया के द्वारा धीरे-धीरे उस गुलाब की जड़ मिट्टी को जकड़ लेगी और आपकी कलम खिलने लगेगी और उसमे काले गुलाब भी लगने लगेंगे। काला गुलाब बाजार मे अच्छे दाम (Black Rose Price) पर बिकता है।
इस पढ़े – आलू की नई किस्म गर्म क्षेत्रों में भी करे आलू की खेती