5 सिस्टम एक्टिव 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

वर्तमान में मानसून ट्रफ के साथ 5 वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। वही कई इलाकों में बाढ़ के आसार बन रहे है ।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज मंगलवार 9 अगस्त 2022 को 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वही 7 संभागों में बिजली गिरने और चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने आज एक साथ ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

22 जिलों में भारी से मध्यम बारिश की संभावना

एमपी मौसम विभाग (MP Weather alert ) के अनुसार, आज मंगलवार 9 अगस्त 2 संभागों समेत 22 जिलों में भारी से मध्यम बारिश की संभावना है।

तेज़ी से फैल रहा लम्पी रोग सरकार ने जारी की एडवाइजरी

एक साथ ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया

नर्मदापुरम और शहडोल संभाग के साथ छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, कटनी, दमोह,सागर, भोपाल, और सीहोर जिलों में भारी से अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

रक्षाबंधन पर भी बारिश का कहर

अगले 24 घंटों में पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ मौसम विज्ञान उप-मंडलों में मध्यम अचानक बाढ़ का खतरा होने की संभावना है। रक्षाबंधन तक इंदौर, उज्जैन, देवास, मंदसौर, रतलाम अनूपपुर सहित कई शहरों में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है ।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast ) के अनुसार, आज मंगलवार बंगाल की खाड़ी में दबाव बढ़ेगा और इसके चलते इंदौर के आसपास मालवा व निमाड़ में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

इन जिलो मे बारिश की संभावना

वही छिंदवाड़ा, आलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, हरदा, बैतूल भी जोरदार बारिश में हो सकती है। इन इलाकों में हवा की गति 40-45 किमी प्रतिघंटा की रहेगी। बंगाल की खाड़ी में कम दवाब के क्षेत्र के विकसित होने पर 10-12 अगस्त के बीच ग्वालियर में अच्छी बारिश हो सकती है,

लेकिन 9 अगस्त को स्थानीय प्रभाव से गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। इसके बाद 15 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम बन सकता है, जिससे अगस्त के तीसरे हफ्ते तक बारिश देखने को मिल सकती है।

पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड

पिछले 24 घंटों के दौरान –

  • छिंदवाड़ा में 40.2, पचमढ़ी में 39.8, बैतूल में 33.8,
  • उज्जैन में 33, रतलाम में 28, नर्मदापुरम में 24.8,
  • ग्वालियर में 23.9, इंदौर में, 14.8, रायसेन में 14.6,
  • सागर में 13.2, मंडला में 11.4, धार में 10.2,
  • भोपाल में 9.3, खरगोन में 7.2, सिवनी में 4.2,
  • दमोह में चार, मलाजखंड में 3.6,
  • उमरिया में 3.4, दतिया में तीन,
  • शिवपुरी में दो और खंडवा में 1.9 मिलीमीटर वर्षा हुई।

24 घंटो मे कहाँ कितनी बारिश हुई

Rainfall DT 09.08.2022 (Past 24 hours)

  • Chindwara – 40.2
  • Pachmarhi – 39.8
  • Betul – 33.8
  • Ujjain – 33.0
  • Ratlam – 28.0
  • Narmadapuram – 24.8
  • Gwalior – 23.9
  • Indore – 14.8
  • Raisen – 14.6
  • Sagar – 13.2
  • Mandla – 11.4
  • Dhar – 10.2
  • Bhopal – 9.3
  • Khargone – 7.2
  • Bhopal City – 4.4
  • Seoni – 4.2
  • Damoh – 4.0
  • Malanjkhand – 3.6
  • Umaria – 3.4
  • Datia – 3.0
  • Khandwa – 1.9
  • Shivpuri – 2.0
how-to-make-organic-pesticide-from-neem
join-mkisan-mandi-bhav-whatsapp-group

अब MSP नहीं MRP वाला बनेगा किसान – कमल पटेल


"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment

Enter Your Mobile Number

We'll send you a 6-digit code to verify

+91

Verify Your Phone

Enter code sent to . Change

One Last Step!

Please tell us your name

Welcome, !

Let's set up your profile.

Tell us about yourself