म.प्र. में पहला एसी कंबाइन हार्वेस्टर जाने क्या है इसमे खास

मध्य प्रदेश के किसानों तक नई तकनीक के आधुनिक कृषि यन्त्र पहुँचाने में अग्रणी समर्थ समूह ने एक और आधुनिक कृषि यंत्र एयर कंडीशंड कंबाइन हार्वेस्टर किसानों तक उपलब्ध करवाना प्रारंभ किया है।

AC कंबाइन हार्वेस्टर की पहली डिलीवरी

प्रसिद्ध ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों में शुमार न्यू हॉलैंड (New Holland) ने मध्यप्रदेश में अपने AC कंबाइन हार्वेस्टर की पहली डिलीवरी की है।

New Holland कंपनी के द्वारा बनाया गया यह एसी कंबाइन हार्वेस्टर (AC Combine Harvester) कई विशेषताओं और लाभों से भरा हुआ है। इसे चलाना भी आसान है, और इसके रखरखाव पर भी कम खर्च आता है। 

न्यू हॉलैंड द्वारा निर्मित एसी कम्बाइन हार्वेस्टर की डिलीवरी के अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के उप महाप्रबंधक श्री रविन्द्र पाटिल, सहायक महाप्रबंधक श्री नवनीत शर्मा , न्यू हॉलैंड के रीजनल सेल्स मेनेजर श्री मुकेश कुमार मोदी, समर्थ समूह के संचालक श्री बी.के. भाटिया उपस्थित थे |

इस बैंक से मिलता है किसानों को ऋण

श्री पाटिल ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा किसानों की उन्नति के लिए कई प्रकार की ऋण योजनायें संचालित की जा रही हैं।

बैंक द्वारा कृषि ऋण के प्रकरणों पर निर्णय तेजी से लिए जाते हैं, श्री भाटिया ने कहा कि समर्थ समूह का लक्ष्य प्रदेश के हर किसान की उन्नत एवं आधुनिक कृषि यंत्रों तक पहुंच बनाना है।

समर्थ समूह द्वारा कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के साथ यंत्र संचालक को तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।

बिक्री पश्चात भी यंत्रों के रखरखाव के लिए त्वरित सेवा तथा कल पुर्जों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है, यंत्रों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाता है |

क्या है इस हार्वेस्टर की खास बात

न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर के निर्माता सी एन एच इंडस्ट्रियल (इंडिया ) प्रा. लि. द्वारा निर्मित हार्वेस्टर की विशेषताएं…

  1. कंबाइन हार्वेस्टर TC 5.30 AC केबिन व कैनोपी दोनों मॉडल में उपलब्ध है |
  2. इसमें 130 HP का इंजन है ।
  3. डबल थ्रेशिंग और सेप्रेशन प्रणाली से युक्त है।
  4. इसका ग्रेन हेडर 15 ft का है।

किसानो को क्या है लाभ ?

  • कंबाइन हार्वेस्टर में एसी केबिन की सुविधा इसलिए दी जाती है, कि हार्वेस्टर ओपरेटर को बाहरी तापमान से कोई असुविधा ना हो।
  • इसके अलावा क्रॉप हार्वेस्टिंग करते समय निकलने वाली डस्ट के दुष्प्रभाव से भी ऑपरेटर को सुरक्षा मिलती है।
  • इस कारण ऑपरेटर बिना रुके – बिना थके लम्बे समय तक कार्य कर सकता है।
join-mkisan-mandi-bhav-whatsapp-group

देश की सभी पंचायतों में डेयरी खोलेगी सरकार

जैविक खेती प्रोत्साहन योजना क्या है – Organic Farming Scheme


"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment

Home Google News Mandi Bhav Join Group Web Stories