भोपाल सहित इन जिलों में बारिश और ओले की संभावना

आज का मौसम कैसा रहेगा तो आज सोमवार के दिन भाेपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, सागर, जबलपुर, और ग्वालियर संभाग के जिलों में बारिश के आसार हैं, जिससे मौसम ठंडा रहेगा। ध्यान रखें कि इस दौरान कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। आने वाले दो दिनों, 11 और 12 अप्रैल, प्रदेश के कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने की संभावना है।

15 अप्रैल तक मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना

आज मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती घेरे के चलते मौसम में बार-बार बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में कई जिलों में तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश और ओले गिरने की वारदातें भी हुईं।

एमपी मौसम विभाग (MP Meteorological Department) के अनुसार 15 अप्रैल तक मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है। आज भोपाल, नर्मदापुरम, खंडवा-रायसेन जैसे कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी का खतरा है।

इन 6 संभागों में बारिश और ओले के आसार

आजकल मध्य प्रदेश में मौसम बहुत ही अस्थिर है, 6 संभागों में बारिश और ओले के आसार देखे जा रहे हैं। एमपी मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को तीसरे दिन भी भोपाल में बूंदाबांदी होने के आसार हैं। नर्मदापुरम, खंडवा, बुरहानपुर और रायसेन में भी बूंदाबांदी हो सकती है।

ओले गिरने की संभावना – Indore, Bhopal Weather

  • भोपाल, नर्मदापुरम,
  • इंदौर, उज्जैन,
  • सागर, जबलपुर,
  • ग्वालियर

इसेक अलावा अगले 2 दिन 11 और 12 अप्रैल को भी प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं।

MP Weather Report

हालांकि, तेज बारिश-आंधी और ओले गिरने की संभावना कम ही है, 13 अप्रैल से फिर बादल छाने की संभावना है। ऐसा ही प्रदेश के नर्मदापुरम, बुरहानपुर, रायसेन और खंडवा में भी देखने को मिल सकता है।

मध्यप्रदेश के मौसम मे हो रहे ये बदलाव

कल का मौसम कैसा रहेगा (kal ka mausam kaisa rahega) यह जानना चाहते है, तो 11 और 12 अप्रैल को कई संभाग में बारिश की संभावना होने के साथ साथ जलवायु भी बदलती जा रही है…

  • एमपी मौसम विभाग के अनुसार 12 से 15 अप्रैल तक प्रदेश में तेज हवा के साथ गरज-चमक के साथ बौछारें होने की संभावना है।
  • इसके बाद 13 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने लगेगा और मौसम शुष्क होने लगेगा।
  • 15 अप्रैल तक जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और शहडोल संभाग में बूंदाबांदी होने की संभावना है।
  • इसके अलावा, 15 अप्रैल तक तेज गर्मी की संभावना है, जबकि 20 अप्रैल तक प्रदेश में लू के आसार कम होंगे।
  • अप्रैल के अंत तक गर्मी का असर देखा जा सकता है।
  • ग्वालियर में आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस हो सकता है, जो 15 अप्रैल के बाद 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर भी पहुंच सकता है।

इसे पढे – 10 से ज्यादा जिलों में बारिश के आसार देखे मौसम पूर्वानुमान


"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment

Enter Your Mobile Number

We'll send you a 6-digit code to verify

+91

Verify Your Phone

Enter code sent to . Change

One Last Step!

Please tell us your name

Welcome, !

Let's set up your profile.

Tell us about yourself