बैटरी से चलने वाला कल्टीवेटर एवं प्लांटर किया गया लॉन्च

बैटरी ऑपरेटेड कल्टीवेटर और प्लांटर

आज के समय मे कृषि कार्यों में आधुनिक कृषि यंत्रों का महत्व काफी बढ़ गया है, इन कृषि यंत्रों की मदद से किसान कम समय में आसानी से अधिक काम कर सकते हैं, जिससे खेती की लागत में भी कमी आती है।

कृषि विश्वविद्यालयों द्वारा किसानों के लिए लगातार नए-नए प्रकार के कृषि यंत्र बनाएँ जा रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक किसान इन कृषि यंत्रों का लाभ ले सकें । ऐसे ही बैटरी से चलने वाला कल्टीवेटर एवं प्लांटर बनाया गया है, आइये इसके बारे मे जानते है, इसकी कीमत नीचे दी गयी है –

मुख्यमंत्री ने कृषि यंत्रों की लॉन्चिंग

28 जुलाई के दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हरेली तिहार के मौके पर कृषि कार्य आसान बनाने वाले दो तरह के कृषि यंत्रों की लॉन्चिंग की।

मुख्यमंत्री ने दुर्ग जिले के विकासखण्ड पाटन के ग्राम करसा में लगाई गई कृषि प्रदर्शनी में पशुचलित बैटरी ऑपरेटेड कल्टीवेटर और प्लांटर को लॉन्च किया ।

इसे पढे – अब घर बैठ कर अपने खेत की जमीन नापे – Khet Napne Wala App

battery-operated-cultivator-and-planter-price

कृषि लागत में आएगी कमी

यह दोनों ही कृषि यंत्र इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के वैज्ञानिकों ने बनाया है।

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार इन यंत्रों के इस्तेमाल से किसानों को कृषि कार्य में लगने वाले समय में कमी आएगी साथ ही लागत में भी कमी होगी।

बैटरी से चलने वाले कल्टीवेटर की विशेषता एवं कीमत

सामान्यतः जुताई के कार्य के लिए किसान देसी हल का उपयोग करते हैं, इसके पश्चात पाटा का उपयोग किया जाता है, इस दौरान खेत में ढेले टूट नहीं पाते।

इससे बीज बोने वाले यंत्र को चलाने में कठिनाई होती है, ऐसे में द्वितीयक जुताई के लिए पशुचलित बैटरी ऑपरेटेड कल्टीवेटर कृषकों की समस्या का निदान कर सकता है।

  • इस बैटरी से चलने वाले कल्टीवेटर में 750 वॉट (1 HP) की मोटर लगी है।
  • 48 वोल्ट पॉवर की बैटरी लगाई गई है।
  • इस कल्टीवेटर की सहायता से 1 हेक्टेयर खेत को 5-7 घंटे में एक बार द्वितीयक जुताई की जा सकती है।
  • इससे जहाँ मवेशियों को कम बल लगाना पड़ेगा तो वहीं कृषक भी सीट पर बैठकर आसानी से पूरे यंत्र को संचालित कर सकते हैं।
  • इस पूरे यंत्र की लागत क़रीब 55-60 हज़ार रुपये बतायी जा रही है।
bhupesh-baghel-launched-animal-driven-cultivator-and-planter

प्लांटर की विशेषता एवं कीमत

इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक द्वारा पशुचलित बैटरी ऑपरेटेड प्लांटर भी बनाया गया है, आइये जनेते है, इसकी कुछ खास बाते –

  • इसकी सहायता से कतारबद्ध बीज से बीज की दूरी बनाए रखते हुए बुआई की जा सकेगी।
  • इस प्लांटर को कतार से कतार के बीच की दूरी फसल के अनुसार 20 से 50 सेन्टीमीटर तक व्यवस्थित कर सकते हैं।
  • प्लांटर की लागत लगभग 20-25 हज़ार रुपये बताई जा रही है।
join-mkisan-mandi-bhav-whatsapp-group
cow-urine-will-be-sold-at-rs-4-per-liter

इन 5 पेड़ो की लकड़ी बिकती है महंगे दामों पर

मध्यप्रदेश के किसानों को फसलों मे वायरस लगने का है डर


"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment

Enter Your Mobile Number

We'll send you a 6-digit code to verify

+91

Verify Your Phone

Enter code sent to . Change

One Last Step!

Please tell us your name

Welcome, !

Let's set up your profile.

Tell us about yourself