मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार आगामी चुनाव से पहले महिला वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए उन्हें सुविधाएं और योजनाएं प्रदान करने की तैयारी में जुटी है। वे महिलाओं-बेटियों को लेकर दैनिक बड़े बड़े ऐलान कर रहे हैं। इसके बाद लाड़ली बहना योजना और लाड़ली लक्ष्मी बेटी योजना के समान योजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है। अब शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना की शुरुआत करने का ऐलान किया है।
जीवन जननी योजना की होगी शुरुआत
Jeevan Janani Yojana 2023 : इस सप्ताह के गुरूवार को मुरैना पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि संभागीय स्तर पर ड्रग डीलर हाउस की स्थापना की जाएगी ताकि दवाओं की नि:शुल्क उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना (CM Jeevan Janani Yojana) का भी शुभारंभ होगा। यह योजना गर्भावस्था के दौरान पंजीयन कराने वाली महिलाओं को उनके पति के आयकर दाता न होने पर 4 हजार रूपये की अनुदान राशि प्रदान करेगी।
इसे पढे – मध्यप्रदेश मे मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना होगी शुरू
सीएम शिवराज ने की ये भी बड़ी घोषणाएं
सीएम शिवराज ने प्रदेश के चिकित्सालयों के उन्नयन के लिए विभिन्न घोषणाएँ की।
सभी जिला चिकित्सालय में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (Modular Operation Theater) और मॉड्यूलर किचन (modular kitchen) बनाए जाएंगे। इन कार्यों के लिए ढाई-ढाई करोड़ रूपए लगाए जाएंगे।
प्रदेश के 1440 उप स्वास्थ्य केंद्रों के भवन बनाए जाएंगे, जो भवन विहीन हैं, मुरैना सहित प्रदेश के 5 जिलों में एमआरआई मशीन (MRI machine) सुविधा होगी। संभाग स्तर पर नि:शुल्क दवाओं के वितरण के लिए ड्रग वेयर हाउस बनाए जाएंगे।
सीएम ने मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना की भी घोषणा की, जिसमें 4 हजार रूपये की सहायता गर्भवती महिलाओं को दी जाएगी, जो आयकर दाता नहीं होंगी।
इसके अलावा, एक फोरलेन सड़क और मुरैना रिंग रोड जैसी योजनाएं जिले में बनाई जाएंगी।
10 जून से आएंगे लाड़ली बहना योजना के पैसे
हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का आवेदन शुरू किया गया है। यह योजना 23 से 60 वर्ष की सभी बहनों को लाभ प्रदान करेगी जो इस योजना की पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। इस योजना के तहत बहनों के खाते में पैसे 10 जून से जमा होना शुरू हो जाएंगे।
लाड़ली लक्ष्मी बेटी योजना शुरू करने पर विचार
सरकार अब लाड़ली लक्ष्मी बेटी योजना (Ladli Laxmi Beti Yojana) को शुरू करने के लिए तैयारी कर रही है। इस योजना के अनुसार, 21 साल से शादी तक प्रतिमाह सभी बेटियों को 1000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
इस योजना के तहत बेटियों के लिए अधिक से अधिक लाभ प्रदान किया जाना चाहिए ताकि उन्हें उचित सम्मान दिया जा सके। सरकार अभी इस योजना को लेकर विचार कर रही है, और जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा।
इसे पढे – मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना से मिलेंगे 8 हजार रुपये