मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना क्या है ?

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना क्या है ?

किसानों को विकसित देशों में प्रचलित कृषि तकनीकों का प्रत्यक्ष अवलोकन करने तथा प्रायोगिक जानकारी दिलवाने के लिए तकनिकी रूप से अग्रणी देशों में भेजा जाता है |

लाभ किसे और कितना मिलेगा

सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के सभी वर्ग के लघु एवं सीमांत कृषकों को विदेश अध्ययन यात्रा में चयनित किये जाने पर कुल व्यय का 90 प्रतिशत, अजजा एवं अजा वर्ग के कृषकों को 75 प्रतिशत तथा अन्य कृषकों को 50 प्रतिशत अनुदान विभाग द्वारा दिया जाता है |

विगत वर्ष में इस यात्रा के विभिन्न दल उन्नत कृषि, उद्धनिकी कृषि अभियांत्रिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, ब्राजील – आर्जेन्टीना, फिलिपिन्स – ताईवान देशों के भ्रमण पर 20 – 20 कृषक, 1 – 1 वैज्ञानिक एवं 1-1 नोडल अधिकारी भ्रमण कर चुके है |

वर्ष 20१४ – 15 में जर्मनी – इटली, हालैंड यात्रा पर क्रमश: 21 एवं 19 कृषक 1 – 1 वैज्ञानिक एवं 1 – 1 नोडल अधिकारी विदेश यात्रा कर चुके है |

इन्हे पढे – राज्य माइक्रोइरिगेशन मिशन क्या है ?

राष्ट्रीय खाद्ध सुरक्षा मिशन क्या है ?

Source:  किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश

"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment

Home Google News Mandi Bhav Join Group Web Stories