किसान ट्रैक्टर योजना ऑनलाइन आवेदन 2023 – PM Kisan Tractor Yojana

आज हम इस पोस्ट मे प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना (PM Kisan Tractor Yojana) के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। यह योजना भारत सरकार के द्वारा चलाई जाती है, और साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा भी आपको उसमें सब्सिडी मिलती है।

अगर आप एक गरीब किसान हैं, या यूं कहूं कि आपके पास इतने पैसे नहीं है कि आप अपने लिए एक ट्रैक्टर खरीद पाए या खरीद पाए तो अगर आप उस पर सब्सिडी लेना चाहते हैं, तो यहां किसान ट्रैक्टर योजना मे आपको 20 से लेकर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलती है।

तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको वह सारी जानकारी देंगे जिससे आप जान पाएंगे की किसान ट्रैक्टर योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं और किन-किन स्टेट में यह योजना आपको ऑनलाइन देखने को मिल जाएगी।

अगर हम योजना के बारे में बात करे तो यह योजना गरीब किसानों के ऊपर लागू होती है। जिसमे किसान को ट्रैक्टर आधी कीमत पर उपलब्ध होते हैं।

किसान ट्रैक्टर योजना के लिए पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी पात्रता क्या होनी चाहिए? चलिए इससे जुड़ी कुछ जानकारी जान लेते हैं।

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
  • अपने नाम पर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • केवल लघु और सीमांत कृषक ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • संपन्न किसान इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

किसान ट्रैक्टर योजना क्या है ?

पीएम किसान योजना एक ऐसी योजना है, जिसमें किसानों को ट्रैक्टर दिया जाता है। इसमें किसान को केवल एक ही ट्रैक्टर उपलब्ध कराया जाता है, साथ ही साथ इस योजना से जुड़ने के लिए आपने पिछले 7 सालों में एक भी ट्रैक्टर नहीं खरीदा हो यह भी इस योजना में अनिवार्य होता है।

यदि आपने पहले से किसी कृषि यंत्र पर सब्सिडी का लाभ लिया है, केवल ट्रैक्टर पर ही नहीं किसी भी प्रकार के कृषि यंत्र जिस पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती हो तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।

किसान ट्रैक्टर योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

किसान ट्रैक्टर योजना आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची..

  • पहचान प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड बैंक से लिंक होना चाहिए।
  • आधार कार्ड से मोबाइल लिंक होना चाहिए।
  • अपनी जमीन के सभी दस्तावेज।

अलग-अलग स्टेट की यह योजना अलग अलग नाम से होती है, आप अपने स्टेट में यह योजना किस नाम से चल रही है, यह जानने के लिए आप कृषि की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, या फिर नजदीकी एग्रीकल्चर ऑफिस मे जाकर आप वहां जाकर भी इसका फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

आइए जानते हैं अब कुछ स्टेट्स की वेबसाइट

अधिकतर स्टेटस में आपको यह फॉर्म ऑनलाइन नहीं मिल पाएगा इसके लिए आपको मैन्युअल ऑप्शन ही लेना पड़ेगा। आपको यह फार्म ऑनलाइन डाउनलोड करके अपने एग्रीकल्चर ऑफिस में जाकर जमा करना होगा।

आइए अब आपको कुछ स्टेट से जुड़ी जानकारी जान लेते है, जहां पर आप जानेंगे किस राज्य मे यह फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध है और कहाँ ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

राज्य का नामआवेदन लिंक
अण्डमान निकोबार(AndamanandNicobar)ऑफलाइन आवेदन (सीएससी सेंटर)
आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh)ऑफलाइन आवेदन (सीएससी सेंटर)
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)ऑफलाइन आवेदन (सीएससी सेंटर)
असम (Assam)ऑफलाइन आवेदन
बिहार (Bihar)ऑनलाइन आवेदन लिंक
चंडीगढ़ (Chandigadh)ऑफलाइन आवेदन (सीएससी सेंटर)
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)ऑफलाइन आवेदन (सीएससी सेंटर)
दादरा-नगर हवेली (Dadra-Nagar Haveli)ऑफलाइन आवेदन
दमन-दीवऑफलाइन आवेदन (सीएससी सेंटर)
दिल्ली (Delhi)ऑफलाइन आवेदन
गोवा (Goa)ऑनलाइन आवेदन लिंक
गुजरात (Gujarat)ऑफलाइन आवेदन
हरियाणा (Hariyana)ऑनलाइन आवेदन लिंक
हिमांचल प्रदेश (Himachal Pradesh)ऑफलाइन आवेदन (सीएससी सेंटर)
जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir)ऑफलाइन आवेदन (सीएससी सेंटर)
झारखंड (Jharkhand)ऑफलाइन आवेदन (सीएससी सेंटर)
कर्नाटक (Karnataka)ऑफलाइन आवेदन (सीएससी सेंटर)
केरल (Kerla)ऑफलाइन आवेदन (सीएससी सेंटर)
मध्य प्रदेश (Madhy Pradesh)ऑनलाइन आवेदन लिंक
महाराष्ट्र (Maharashtra)ऑनलाइन आवेदन लिंक
मणिपुर (Manipur)ऑफलाइन आवेदन (सीएससी सेंटर)
मेघालय (Meghalaya)ऑफलाइन आवेदन (सीएससी सेंटर)
मिजोरम (Mizoram)ऑफलाइन आवेदन (सीएससी सेंटर)
नगालैंड (Nagaland)ऑफलाइन आवेदन (सीएससी सेंटर)
ओडिशा (Odisha)ऑफलाइन आवेदन (सीएससी सेंटर)
पांडिचेरी (Pondicherry)ऑफलाइन आवेदन (सीएससी सेंटर)
पंजाब (Punjab)ऑफलाइन आवेदन (सीएससी सेंटर)
राजस्थान (Rajsthan)ई-मित्र से संपर्क करें
सिक्किम (Sikkim)ऑफलाइन आवेदन (सीएससी सेंटर)
तमिलनाडु (Tamilnadu)ऑफलाइन आवेदन (सीएससी सेंटर)
तेलंगाना (Telangana)ऑफलाइन आवेदन (सीएससी सेंटर)
त्रिपुरा (Tripura)ऑफलाइन आवेदन (सीएससी सेंटर)
उत्तरांचल (Uttaranchal)ऑफलाइन आवेदन (सीएससी सेंटर)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradeshऑफलाइन आवेदन (सीएससी सेंटर)
पश्चिम बंगाल (West Bengal)ऑफलाइन आवेदन (सीएससी सेंटर)

किसान ट्रैक्टर योजना आपके स्टेट के अंदर किस नाम से चल रही है, आपको यह पता होना चाहिए। कुछ ऐसे राज्य भी हैं, जो आपको आवेदन करने की सुविधा आनलाइन प्रदान करा रहे हैं।

आसाम – आवेदन के लिए आपको अधिकारिक वेबसाईट mmscmsguy.assam.gov.in खोल लेना है, यहां पर आपके सामने एक फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्शन दिख जाता है। जैसे ही आप इस फार्म को ओपन करते हैं, आप देखेंगे कि आपके सामने यह फॉर्म इंग्लिश में खुल जाएगा। इसमें सब्सिडी के लिए आपकी सभी जरूरी जानकरी मांगी गई है।

इसमें सबसे पहले आपको अपना नाम भरना है, उसके बाद आपको बताना है, की आप कोण सा ट्रैक्टर लेना चाहते हैं और उसकी कीमत कितनी है।

हरियाणा स्टेट – इसमें भी आप हरियाणा राज्य की ऑफिशल वेबसाइट agriharyana.org पर जाकर इस योजना की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश स्टेट – मध्य प्रदेश राज्य की ऑफिशल वेबसाइट dbt.mpdage.org यहां पर ऑप्शन दिखाई देगा “कृषि यंत्र आवेदन “करें इस पर आपको क्लिक कर देना है। उसके बाद आपके सामने एक फार्म ओपन होकर आ जाएगा। जिसे आप भरकर आवेदन कर सकते हैं।

महाराष्ट्र स्टेट – ऑफिशल वेबसाइट agriwell.mahaonline.gov.in पर जा कर इसमें आप अपना लॉगइन आईडी बनाकर आवेदन कर सकते हैं।

बिहार स्टेट – बिहार स्टेट में भी आपको farmech.bih.nic.in पर यह फॉर्म ऑनलाइन मिल जाएगा।

गोवा स्टेट – इस स्टेट में भी आपको इस योजना का फॉर्म वेबसाइट agri.goa.gov.in पर मिल जाएगा।

यदि आपको वेबसाइट पर आवेदन करना समझ नहीं आ रहा है, तो आप इस वेबसाइट पर कांटेक्ट में दिए गए नंबर या ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं।


किसान ट्रैक्टर योजना (FAQ)

किसान ट्रैक्टर योजना मे कितने प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है ?

ट्रैक्टर योजना स्कीम मे सरकार द्वारा ट्रैक्टरों पर 20 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।

किसान ट्रैक्टर योजना किस राज्य के लिए है ?

यह केंद्र सरकार की एक योजना है, अतः भारत के सभी राज्य के किसान इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

किसान ट्रैक्टर योजना के लिए कब आवेदन किए जा सकते है ?

कृषि यंत्र अनुदान पर योजना को राज्य सरकार द्वारा समय समय पर आवेदन बुलाए जाते है। आप अपने राज्य में कृषि विभाग की वेबसाइट चेक करते रहे किस समय योजना के लिए आवेदन बुलाए जा रहे हैं।

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना सब्सिडी राशि कैसे प्राप्त होगी ?

डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के द्वारा योजना मे मिलने वाली सब्सिडी की राशि आवेदक किसान के पंजीकृत बैंक खाते में प्रदान की जाएगी।

यह योजना किस वर्ग के किसानों के लिए है ?

यह योजना केवल लघु और सीमांत कृषक ही इसके लिए हैं।

"हम एक टीम हैं, जो आपके लिए अलग-अलग स्रोतों से मंडी भाव और कृषि समाचार एकत्रित कर आप सभी किसान भाइयों तक पहुँचाती है...."

Leave a Comment

Home Google News Mandi Bhav Join Group Web Stories